Move to Jagran APP

Delhi Budget 2021: नई बसें बनाएंगी दिल्लीवासियों का सफर आसान

Delhi Budget 2021 दिल्लीवासियों के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बजट में इस साल कुल 2300 बसें सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा परिवहन विभाग सड़क और पुलों के लिए 9394 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 02:05 PM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 07:07 PM (IST)
Delhi Budget 2021: नई बसें बनाएंगी दिल्लीवासियों का सफर आसान
दिल्ली सरकार ने बजट में इस साल कुल 2,300 बसें सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रखा है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Budget 2021:  दिल्लीवासियों के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बजट में इस साल कुल 2,300 बसें सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा परिवहन विभाग, सड़क और पुलों के लिए 9,394 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। 

loksabha election banner

बसों का बेड़ा बढ़ाने पर विशेष जोर 

सार्वजनिक परिवहन के तहत बसों का बेड़ा बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है। इसके लिए 1,300 ई-बसें सड़कों पर लाने की तैयारी की जा रही है। इनमें से डीटीसी के लिए 300 ई-बसों के टेंडर हो चुके हैं। ये बसें इसी वर्ष दिसंबर तक सड़कों पर उतर जाएंगी। 1,000 नई ई-बसें क्लस्टर स्कीम के तहत दिसंबर से अगले साल के मध्य तक सड़कों पर आ जाएंगी।

1,600 बसों का काफिला जुड़ा 

दिल्ली में पहली बार एक साल के अंदर 1,600 बसों का काफिला जुड़ा है। इस साल सितंबर तक इसमें 1,000 और बसें जुड़ जाएंगी। दिल्ली में फिलहाल 6,693 बसें हैं। इस साल 1,000 बसें और जोड़ने के बाद यह संख्या 7,693 पहुंच जाएगी। दिल्ली में सरकार सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए डीटीसी व क्लस्टर सेवा में 11,000 बसें शामिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। 

दिल्ली में बनेंगे नए बस क्यू शेल्टर: बस यात्रियों के संपूर्ण यात्र अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए बस क्यू-शेल्टर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके लिए सरकार ने नए डिजाइन के साथ 1,397 बस क्यू-शेल्टर बनाने का प्रविधान भी किया है। 

अंतिम छोर तक पहुंच 

लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सफल बनाने के लिए सरकार ने 95,353 ई-रिक्शा का पंजीकरण किया है, साथ ही 174 नान एसी मेट्रो फीडर बसें 32 रूटों पर चलाई जा रही हैं।

  • 1300 इलेक्टिक बसें आएंगी
  • 300 ई-बसों के टेंडर हो चुके हैं
  • 1397 नए बस क्यू शेल्टर बनेंगे 
  •  

बसों में सीसीटीवी कैमरे 

दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन बेड़े में शामिल की गई सभी नई बसों में सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और वाहन ट्रैकिंग प्रणाली का प्रविधान है। दिल्ली में जमीन की अनुपलब्धता और बसों की कमी परिचालन के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन वसंत विहार और हरि नगर में बहुस्तरीय बस डिपो के निर्माण का रास्ता भी अब खुल गया है। नेशनल बिल्डिं कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) के साथ मिलकर इस डिपो का निर्माण किया जा रहा है। 

जारी रहेगी बसों में महिलाओं की नि:शुल्क यात्रा 

दिल्ली की महिलाओं में व्यक्तिगत स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने अक्टूबर 2019 से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्र सुविधा उपलब्ध कराना शुरू किया है। यह सुविधा वित्त वर्ष 2021-22 में भी जारी रहेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.