Move to Jagran APP

Covid 19 Delta Plus Variant: देश में तीसरी लहर का कारण बन सकती है लोगों की घटती इम्युनिटी

Covid 3rd Wave रणदीप गुलेरिया ने कहा कि आइआइटी के मॉडल में यह बात सामने आई है कि प्रतिबंधों में छूट जारी रही और वायरस के नए स्वरूप के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुई तो तीसरी लहर दूसरी से भी ज्यादा बड़ी हो सकती है।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 07:48 AM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 07:48 AM (IST)
Covid 19 Delta Plus Variant:  देश में तीसरी लहर का कारण बन सकती है लोगों की घटती इम्युनिटी
Covid 19 Delta Plus Variant: देश में तीसरी लहर का कारण बन सकती है लोगों की घटती इम्युनिटी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria, Director, All India Institute of Medical Sciences, Delhi) का कहना है कि कई संक्रामक स्ट्रेन और घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) तीसरी लहर का कारण बन सकते हैं। साथ ही लॉकडाउन में दी गई छूट भी इसका कारण बन सकती है। वह एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।

loksabha election banner

रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कई अध्ययनों और माडलिंग में तीसरी लहर के अलग-अलग परिदृश्य सामने आए हैं। इसमें एक आइआइटी के माडल में यह बात सामने आई है कि प्रतिबंधों में छूट जारी रही और वायरस के नए स्वरूप के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हुई तो तीसरी लहर दूसरी से भी ज्यादा बड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों में तीसरी लहर देखने को मिली है, लेकिन अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने में कमी आई है। इसका मतलब है कि टीका कारगर है।

कोरोना के 72 नए मरीज, एक की मौत

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। 24 घंटे में 69,212 सैंपल की जांच हुई। इसमें से 0.10 फीसद सैंपल पाजिटिव पाए गए। साथ ही संक्रमण दर स्थिर रही। एक दिन पहले भी संक्रमण दर 0.10 फीसद ही थी। 88 मरीज ठीक हुए। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 671 हो गई। दिल्ली में 362 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि सात मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। इसके अलावा 230 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आई है। इसके साथ मृत्युदर और संक्रमण भी तेजी से घटी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.