Move to Jagran APP

डीडीए का तोहफा, द्वारका की तर्ज पर दिल्ली के नरेला में बसेगी सब-सिटी

DDA Scheme वार्षिक बजट में नरेला सब-सिटी के विकास के लिए 2326 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया। आने वाले वर्षों में नरेला में नई सड़कें फ्लैट व्यावसायिक केंद्र मेट्रो स्टेशन समेत सभी तरह के निर्माण किए जाएंगे।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 11 Feb 2021 07:40 AM (IST)Updated: Thu, 11 Feb 2021 07:40 AM (IST)
डीडीए का तोहफा,  द्वारका की तर्ज पर दिल्ली के नरेला में बसेगी सब-सिटी
सब-सिटी की रूपरेखा इसी वर्ष तैयार कर ली जाएगी।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका की तर्ज पर दूसरी सब-सिटी नरेला में बसाई जाएगी। बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के वार्षिक बजट में नरेला सब-सिटी के विकास के लिए 2,326 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया। आने वाले वर्षों में नरेला में नई सड़कें, फ्लैट, व्यावसायिक केंद्र, मेट्रो स्टेशन समेत सभी तरह के निर्माण किए जाएंगे। राजनिवास में हुई डीडीए की बोर्ड बैठक में वार्षिक बजट अनुमानों को भी पेश किया गया। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डीडीए की आय 6,749 करोड़, जबकि इस दौरान व्यय 6,738 करोड़ रुपये आंका गया है।

loksabha election banner

इसी वर्ष तैयार होगी रूपरेखा

दिल्ली में अभी तक डीडीए ने द्वारका और रोहिणी दो सब-सिटी बसाई हैं। दोनों सब-सिटी में सड़क, पार्क, व्यावसायिक-रिहायशी इलाकों के रख रखाव की जिम्मेदारी डीडीए की होती है। नरेला में मौजूदा समय में डीडीए की ओर से बनाए गए लगभग तीन हजार से अधिक फ्लैट तैयार हैं। इनका आवंटन होना अभी बाकी है। दूसरी तरफ, नरेला में डीडीए के पास अब भी काफी बड़ी संख्या में जमीन खाली है। यहां सड़क यातायात से लेकर मेट्रो परिवहन पर जोर रहेगा। सब-सिटी की रूपरेखा इसी वर्ष तैयार कर ली जाएगी।

  • वर्ष 2021-22 में डीडीए का 6,738 करोड़ व्यय का अनुमान
  •  दिल्ली में मेट्रो फेज-4 के विकास के लिए डीडीए एक हजार करोड़ रुपये देगा।
  • 400 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2021-22 में दिए जाएंगे
  •   इसके तहत रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। इस सेक्शन के बनने से बाहरी दिल्ली के कई इलाके सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। यह लाइन मौजूदा रेड लाइन के रिठाला स्टेशन से शुरू होगी। यहां एक इंटरचेंज स्टेशन बनेगा
  •   इस रूट पर कुल 19 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 14 एलिवेटेड और पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे। इस लाइन के निर्माण पर करीब 2,714 करोड़ रुपये खर्च होंगे
  •  इसमें सबसे बड़े 21.73 किलोमीटर वाले रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर पर लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है
  • तीसरी रिंग रोड के लिए दिए गए 100 करोड़ रुपये
  •  बाहरी दिल्ली को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली अर्बन एक्सटेंशन रोड -2 (तीसरी रिंग रोड) के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है
  •  यह सड़क दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के साथ द्वारका, रोहिणी, नरेला को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। आने वाले दिनों में लैंड पूलिंग के इलाकों में इस परियोजना की शुरुआत होनी है

नरेला में बनेंगे चार एफओबी, दो रेलवे ओवरब्रिज

नरेला सब-सिटी विकास के लिए डीडीए ने इस क्षेत्र में चार फुट ओवरब्रिज (एफओबी) और दो रेलवे ओवरब्रिज बनाने का फैसला किया है। इसके लिए आठ करोड़ और छह करोड़ रुपये क्रमश: बजट का प्रविधान किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.