Move to Jagran APP

Coronavirus Vaccination offer in Delhi: कोरोना का टीका लगवाओ, नगर निगम से छूट पाओ

Coronavirus Vaccination offer in Delhi महापौर जय प्रकाश ने बताया कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभाग को संपत्तिकर में पांच फीसद की अतिरिक्त छूट देने के आदेश दिए हैं। परिवार के टीकाकरण के लिए योग्य चार सदस्यों को टीकाकरण का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

By Mangal YadavEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 06:47 AM (IST)
Coronavirus Vaccination offer in Delhi: कोरोना का टीका लगवाओ, नगर निगम से छूट पाओ
संपत्तिकर में पांच फीसद की अतिरिक्त छूट देने के आदेश दिए हैं।

नई दिल्ली [निहाल सिंह]। कोरोना पर नियंत्रण और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उत्तरी निगम ने अनोखी योजना शुरू करने का फैसला लिया है। निगम अब कोरोना टीका लगवाने वालों को संपत्तिकर में पांच फीसद की छूट देगा। निगम के संपत्तिकर विभाग इस योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि महापौर ने इसके आदेश जारी कर दिए है। यानि इस वर्ष जून तक संपत्तिकर जमा कराने में निगम संपत्ति धारकों को 20 फीसद की छूट देगा।

loksabha election banner

वर्तमान वित्तीय वर्ष का 30 जून तक अग्रिम कर जमा कराने में 15 फीसद की छूट मिलती है। 20 फीसद छूट का लाभ लेने के लिए संपत्ति मालिक या उसके परिवार के टीकाकरण के लिए योग्य चार सदस्यों को टीकाकरण का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

महापौर जय प्रकाश ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह चिंता का विषय है। ऐसे में जरूरी है कि लोग दवाई भी लें और कोरोना के बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन भी करें। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभाग को संपत्तिकर में पांच फीसद की अतिरिक्त छूट देने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे निगम को राजस्व के रूप में लाभ तो होगा ही बल्कि लोग भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी लोग टीकाकरण के लिए योग्य हैं वह टीकाकरण कराएं। जय प्रकाश ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। मैंने खुद टीका कराया है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। लोगों को आगे आकर योग्य लोगों को टीका लगवाना चाहिए। वहीं, दवाई के साथ कढ़ाई यानि मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना चाहिए।

कोरोना के बाद भी वसूल किया था ज्यादा टैक्स

संपत्तिकर से आय निगम के राजस्व का बेहतर महत्वपूर्ण जरिया है। यही वजह है कि निगम संपत्तिकर से राजस्व बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में कोरोना और लाकडाउन के बाद भी निगम ने न केवल करदाताओं की संख्या बढ़ाई बल्कि राजस्व में भी बढ़ोत्तरी की थी। वर्ष 2019-20 में जहां निगम ने 548 करोड़ रुपये संपत्तिकर से वसूल किए थे वहीं, इस वर्ष 645 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है।

  • वर्ष 2019-20 में निगम ने 4.18 लाख करदाताओं से 548 करोड़ रुपये का संपत्तिकर वसूल किया था।
  • वर्ष 2020-21 में निगम ने 4.23 लाख संपत्तिकर दाताओं से 645 करोड़ रुपये वसूल किए
  • 27 जनवरी से शुरू हुई आम माफी योजना के तहत 48 हजार संपत्तिकर दाताओं को 230 करोड़ रुपये जमा किए
  • आम माफी योजना से 500 करोड़ रुपये का संपत्तिकर माफ किया

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.