Move to Jagran APP

Delhi Metro में सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें Coronavirus से बचाव की जानकारी देती स्टोरी

Coronavirus मेट्रो-बस में सफर के दौरान सबसे पहले खुद को ऐसे लोगों से संपर्क में आने से बचाएं जो सर्दी जुकाम या फिर बुखार से पीड़ित दिखें।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 13 Mar 2020 07:08 PM (IST)Updated: Sat, 14 Mar 2020 09:20 AM (IST)
Delhi Metro में सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें Coronavirus से बचाव की जानकारी देती स्टोरी
Delhi Metro में सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें Coronavirus से बचाव की जानकारी देती स्टोरी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Coronavirus : चीन, इरान, दक्षिण कोरिया और इटली समेत 117 देशों में 4000 से अधिक लोगों की अपना शिकार बना चुका कोरोना वायरस दिल्ली-एनसीआर में भी दमदार दस्तक दे चुका है। दिल्ली-एनसीआर में अब तक 10 से अधिक मामले सामने चुके हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सबसे ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है, जहां कंपनी में कार्यरत एक शख्स कोरोना वायरस की चपेट में आया है। दिल्ली का रहने वाला यह शख्स रोजाना मेट्रो ट्रेन के जरिये नोएडा से दिल्ली आता-जाता था। ऐसे में मेट्रो में सफर करने के दौरान खास सतर्कता बरतने की जरूरत है।

loksabha election banner

मेट्रो-बस में सफर के दौरान बरतें ये सावधानी

  1. कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे पहला बचाव है कि हम हाइजीन बनाए रखें।
  2. सफर के दौरान सबसे पहले खुद को ऐसे लोगों से संपर्क में आने से बचाएं जो सर्दी, जुकाम या फिर बुखार से पीड़ित दिखें।
  3. खांसने के दौरान खुद भी मुंह पर रुमाल रखें और रुमाल रोजाना बदलें।
  4. सबसे बेहतर उपाय तो यह है कि खांसने के दौरान टिश्यू पेपर मुंह पर रखें और फिर मौका मिलने पर किसी डस्बिन में फेंक दें। 
  5. मेट्रो या बस में सफर के दौरान अक्सर लोगों को परिचित मिल जाते हैं, ऐसे में उन्हें कोरोना वायरस के बारे में बताते हुए हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते या आबाद करें। 
  6. खास कर मेट्रो में सफर करने के दौरान बार-बार कोच में रोड को छूने से बचें। 
  7. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (All India Institute Of Medical Sciences, New Delhi) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का साफतौर पर कहना है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने लोगों से इसकी चपेट में सलाह देते हुए कहा  है कि लोग बेवजह भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं और जाएं तो अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। यह सलाह मेट्रो बस में सफर करने वालों पर लागू होती है।
  8. मेट्रो में सफर के दौरान जगह-जगह हाथ लगने पर संक्रमण का खतरा रहता है। यूं भी सफर खत्म करने के बाद हाथ साबुन से जरूर धोएं, डॉक्टरों के मुताबिक, लगातार धोने से भी ये वायरस खत्म हो जाता है।
  9. मेट्रो-बस में सफर के दौरान छींकने के दौरान लोगों को चाहिए कि रुमाल-टिश्यू पेपर उपलब्ध नहीं होने की सूरत में हाथ के बजाय कोहनी से मुंह ढकने की कोशिश की जानी चाहिए।
  10. इन दिनों कोरोना वायरस के प्रति दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। कुछ खास मेट्रो स्टेशन पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में विज्ञापन चलाकर लोगों को बताया जा रहा है कि क्या करें और क्या न करें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.