Move to Jagran APP

Corona Cases in India: मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार; मामलों में 79 फीसद का उछाल, दिल्‍ली में 2,146 नए केस

Coronavirus Cases in India समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार सामने आई है। मुंबई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में 79 फीसद का तेज उछाल दर्ज किया गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 10:24 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 11:15 PM (IST)
Corona Cases in India: मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार; मामलों में 79 फीसद का उछाल, दिल्‍ली में 2,146 नए केस
मुंबई में एक दिन में 79 फीसद का तेज उछाल दर्ज किया गया है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फिर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की कोरोना जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी बीमार हैं। मुंबई में कोरोना की तेज रफ्तार सामने आई है। मुंबई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 852 नए केस सामने आए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मामलों में 79 फीसद का तेज उछाल दर्ज किया गया है।

prime article banner

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,146 नए मामले सामने आए हैं जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है। दिल्‍ली में संक्रमण दर बढ़कर 17.83 फीसद हो गई है। इससे पहले कोरोना के 2495 नए मामले आए थे। संक्रमण दर 15.41 प्रतिशत से बढ़कर 17.83 प्रतिशत हो गई है। यह पिछले कुछ महीनों में एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके एक दिन पहले भी दिल्ली में कोरोना से सात मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह से तीन दिनों में कोरोना से 21 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 68,644 मामले आ चुके हैं। इस दौरान कुल 61,901 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल 141 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से 40 मरीजों की मौत इस माह अब तक 10 दिनों में हुई है। इन 10 दिनों में कोरोना के 19,769 मामले आए हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के कुल 8205 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 510 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और 138 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 259 है।

महाराष्‍ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,847 और मुंबई में 852 नए केस सामने आए। इसके साथ राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 80,64,336 हो गया है जबकि 1,48,157 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 1,782 मामले सामने आए थे। मौजूदा वक्‍त में सूबे में 11,889 एक्टिव केस हैं। मुंबई में संक्रमण के मामलों में 79 फीसद का तेज उछाल दर्ज किया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीमारी के कारण राजस्थान का दौरा रद कर दिया है। राहुल राजस्थान के अलवर में पार्टी के नेतृत्व संकल्प शिविर में शिरकत करने वाले थे। प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी। रिपोर्ट एक बार फिर पाजिटिव आई है। उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर रही हैं। इससे पहले जून में भी प्रियंका कोरोना संक्रमित हुई थीं।

खड़गे ने भी ट्वीट कर बताया कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने पिछले दिनों खुद के संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करवाने और अपना ध्यान रखने की सलाह दी है। वहीं देश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 16 हजार नए मामले मिले और 54 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 3,546 की कमी आई है और इनकी संख्या 1,28,261 रह गई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दोनों ही पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

देश में दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 98.52 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.19 प्रतिशत पर बनी हुई है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 207.22 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 102.26 करोड़ पहली, 93.66 करोड़ दूसरी और 11.28 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.