Move to Jagran APP

Confirm Ticket: इन ट्रेनों में लीजिए कंफर्म टिकट, बिहार, यूपी, पंजाब एवं राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

Confirm Ticket दीवाली की पूर्व संध्या तक उत्‍तर रेलवे द्वारा घोषित 81 त्‍योहार विशेष ट्रेनें कुल 577 फेरे लगाएंगी। इसके साथ ही उत्‍तर रेलवे ने 46 रेलगाड़ियों में 126 अतिरिक्‍त डिब्‍बे लगाए गए हैं जिससे कि प्रतीक्षा सूची वाले टिकट कंफर्म हो सके।

By Prateek KumarEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 08:10 PM (IST)Updated: Wed, 03 Nov 2021 08:10 PM (IST)
Confirm Ticket: इन ट्रेनों में लीजिए कंफर्म टिकट, बिहार, यूपी, पंजाब एवं राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी
उत्तर रेलवे चला रही है 81 त्‍योहार विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दीवाली, छठ और अन्य त्योहार लोग अपने परिवार के साथ मना सकें इसके लिए उत्तर रेलवे द्वारा अबतक 81 त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। अगले एक दो दिनों में कुछ और विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से त्योहार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है। दीवाली की पूर्व संध्या तक उत्‍तर रेलवे द्वारा घोषित 81 त्‍योहार विशेष ट्रेनें कुल 577 फेरे लगाएंगी। इसके साथ ही उत्‍तर रेलवे ने 46 रेलगाड़ियों में 126 अतिरिक्‍त डिब्‍बे लगाए गए हैं जिससे कि प्रतीक्षा सूची वाले टिकट कंफर्म हो सके।

loksabha election banner

आजमगढ़ के लिए चलाई गई विशेष ट्रेन

वहीं, पुरानी दिल्‍ली से आजमगढ़ के लिए बुधवार की रात 11.15 बजे त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आजमगढ़ के ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची ज्यादा होने की वजह से इस ट्रेन को चलाने का फैसला किया गया। ट्रेन के प्रस्थान समय से कुछ घंटे पहले इसकी घोषणा की गई। इससे कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्‍या कैंट, अयोध्‍या, अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड और सराय मीर जाने वाले यात्रियों को भी लाभ हुआ।

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कुछ स्पेशल ट्रेनें है जिसमें आपको कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद है जिसके आपकी यात्रा आरामदायक हो सकती है। आइए जानते हैं इनके नंबर एवं ट्रेनों का रूट।

उधना-छपरा-उधना सुपर फास्‍ट रेलगाड़ी (09195/09196)

इधर, 09195 उधना-छपरा सुपर फास्‍ट रेलगाड़ी दिनांक 05.11.2021 और 12.11.2021 को उधना से प्रात: 08.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.10 बजे छपरा पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09196 छपरा- उधना सुपर फास्‍ट रेलगाड़ी दिनांक 06.11.2021 और 13.11.2021 को छपरा से दोपहर 03.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 09.05 बजे उधना पहुँचेगी। मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी नंदूबार, भुसावल, ईटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड,बनारस, वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी और बलिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

उदयपुर-किशनगंज-उदयपुर त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी (09623/09624)

09623 उदयपुर-किशनगंज त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07.11.2021 को उदयपुर से सांय 04.00 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दोपहर 12.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा 09624 किशनगंज-उदयपुर त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.11.2021 को किशनगंज से सुबह 05.20 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन मध्‍यरात्रि उदयपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी मावली जं0, चन्‍देरिया, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज,फर्रूखाबाद, कानपुर सेन्‍ट्रल, लखनऊ, अयोध्‍या कैंट, अयोध्‍या, मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, हसनपुर रोड, खगडिया, नौगछिया और कटिहार स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

जम्‍मूतवी-कटिहार-जम्‍मूतवी आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी (01626/01625)

01626 जम्‍मूतवी-कटिहार आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07.11.2021 को जम्‍मूतवी से दोपहर 12.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09.35 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01625 कटिहार-जम्‍मूतवी आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 08.11.2021 को कटिहार से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन पूर्वाह्न 10.10 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी। मार्ग में यह त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, सरहिंद, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर , मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय एवं खगडिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

जम्‍मूतवी-कटिहार-जम्‍मूतवी आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी (04550/04549)

04550 जम्‍मूतवी-कटिहार आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 05.11.2021 को जम्‍मूतवी से दोपहर 12.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 09.35 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04549 कटिहार-जम्‍मूतवी आरक्षित त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.11.2021 को कटिहार से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन पूर्वाह्न 10.10 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी। मार्ग में यह त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, सरहिंद, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर , मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय एवं खगडिया स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.