Move to Jagran APP

दो सौ करोड़ की ठगी के मामले में अभिनेत्री व उसके प्रेमी समेत 14 लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर, पढ़िए पूरा मामला

दो सौ करोड़ से अधिक ठगी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश चंद्रशेखर व उसकी प्रेमिका अभिनेत्री लीना मारिया पाल समेत 14 आरोपितों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Published: Tue, 02 Nov 2021 09:25 PM (IST)Updated: Tue, 02 Nov 2021 09:39 PM (IST)
दो सौ करोड़ की ठगी के मामले में अभिनेत्री  व उसके प्रेमी समेत 14 लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर, पढ़िए पूरा मामला
रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह व शिविंदर सिंह से जमानत के नाम पर दो सौ करोड़ की ठगी।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जेल में बंद रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह व शिविंदर सिंह को जमानत दिलाने के नाम पर उनकी पत्नियों से दो सौ करोड़ से अधिक ठगी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश चंद्रशेखर व उसकी प्रेमिका अभिनेत्री लीना मारिया पाल समेत 14 आरोपितों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है। 11 आरोपितों के खिलाफ मकोका व तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में आरोप पत्र दायर किया गया है।

loksabha election banner

आर्थिक अपराध शाखा के विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने आरोप पत्र दायर करने की पुष्टि की है। जिनके खिलाफ मकोका के तहत आरोप पत्र दायर किया गया उनमें सुकेश चंद्रशेखर, लीना मारिया पॉल, जोएल, दीपक रमानी, प्रदीप रमानी, धर्म सिंह मीना, अवतार सिंह, कमलेश कोठारी, जितेंद्र नरूला, अरूण मुत्थू व मोहन राज शामिल हैं। जिनके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में आरोप पत्र दायर किया उनके नाम अवनीश कुमार, डीएस बत्रा व कोमल पोददार है।

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बंद रहने के दौरान फर्जीवाड़े के इस मामले को अंजाम दिया था। मोबाइल फोन से वह कभी गृहमंत्रालय का अधिकारी तो कभी प्रधानमंत्री दफ्तर में कार्यरत अधिकारी व कभी कानून मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी बनकर सिंह बुधओं की पत्नियों समेत कईयों को निशाना बनाया था। कैदियों के स्वजनों से संपर्क कर वह उन्हें कानूनी मदद पहुंचाने का झूठा दिलासा देता था और मदद के एवज में करोड़ो रूपये की मांग करता था। आरोप पत्र में पुलिस ने दावा किया है कि मुख्य मास्टर माइंड सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद रहने के दौरान 10 से ज्यादा हाई प्रोफाइल कैदियों के स्वजनों से करोड़ो वसूल चूका है।

यह आवाज बदलकर मोबाइल एप्लीकेशन के मार्फत से कॉल स्पूफिंग यानी फर्जी नाम से काल करता था। आवाज बदलकर काल करने में इसे महारत हासिल है। कमलेश कोठारी के माध्यम से सुकेश व लीना मारिया ने धोखाधड़ी की रकम से चेन्नई में आलीशान बंगला खरीदा था। अरुण मुत्थू के माध्यम से लीना ने कई लग्जरी कारें खरीदी थी। मोहनराज 2014 से सुकेश का वकील रहा है। सुकेश उसे हवाला के जरिए पैसा भिजवाता था जिसे वह लीना को सौंप देता था। लीला ने कई सैल कंपनियां बना रखी है उसका हवाला का बड़ा नेटवर्क है। हवाला की रकम से सुकेश व लीना ने तमिलनाडु, मुंबई, चेन्नई व कर्नाटक में काफी संपत्तियां खरीदी है। सुकेश महंगी प्रापर्टी खरीदता था।

मुंबई में भी उसके कई बंगले हैं। 11 अगस्त को लीना ने अरुण मुत्थू को वाटस एप काल की थी। लीना लग्जरी कारों की शौकीन है।2015 में पुलिस ने महरौली स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मार सुकेश व लीना को बैंक से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। वहां से 15 से अधिक महंगी लग्जरी कारें जब्त की थी। लीना जान अब्राहम के साथ फिल्म मद्रास कैफे के अलावा बिरयानी आदि में कामअ कर चुकी है। एआइएडीएमके का चुनाव चिन्ह दिलवाने के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर रहकर ही मलविंदर और शिविंदर सिंह को जमानत दिलवाने के बहाने उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की।

शिविंदर की पत्नी अदिति के बाद मलविंदर की पत्नी जापना सिंह ने भी ईओडब्ल्यू में शिकायत कर कहा था कि जमानत दिलवाने के बहाने उनसे करोड़ों ऐंठ लिए गए। दोनों सिंह बंधु अक्टूबर 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। दोनों को रेलिगेयर फिनवेस्ट और इसकी पैरेंट कंपनी रेलिगेयर इंटरप्राइजेज में 2397 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.