Move to Jagran APP

IRCTC Special Trains: 66 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू, कौन सी ट्रेन कब और कहां से भरेगी रफ्तार, जानिये- शेड्यूल और टाइमिंग

IRCTC Special Trains उत्तर रेलवे ने चेन्नई राजधानी अमृतसर शताब्दी पुणे दुरंतो सहित 33 जोड़ी ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है। कोटा-ऊधमपुर ट्रेन का परिचालन बुधवार को ही शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से ट्रेनों के चलने का सिलसिला तेज हुआ है।

By Jp YadavEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 08:45 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 08:45 AM (IST)
IRCTC Special Trains: 66 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू, कौन सी ट्रेन कब और कहां से भरेगी रफ्तार, जानिये- शेड्यूल और टाइमिंग
IRCTC Special Trains: 66 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू, कौन सी ट्रेन कहां से भरेगी रफ्तार, जानिये- शेड्यूल और टाइमिंग

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने और समस्या अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद निरस्त की गई वापस पटरी पर आने लगी है। उत्तर रेलवे ने चेन्नई राजधानी, अमृतसर शताब्दी, पुणे दुरंतो सहित 33 जोड़ी ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है। कोटा-ऊधमपुर ट्रेन का परिचालन बुधवार को शुरू हो गया है। अन्य ट्रेनें भी 18 जून तक चलने लगेंगी। सभी ट्रेनें विशेष ट्रेन के तौर पर चलेंगी और इनकी बुकिंग शुरू हो गई है। 

loksabha election banner

कब और कौन सी ट्रेन होगी शुरू

  1. नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस-14 जून
  2. हजरत निजामुद्दीन- चेन्नई सेंट्रल राजधानी-16 जून
  3. नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (04053/04054)-17 जून
  4. नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी- 15 जून
  5. नई दिल्ली- ऊना हिमाचल जनशताब्दी-14 जून
  6. कोटा-ऊधमपुर एक्सप्रेस- नौ जून
  7. देहरादून-कोटा नंदादेवी ए्क्सप्रेस-14 जून
  8. हजरत निजामुद्दीन- मडगांव एक्सप्रेस-18 जून
  9. हजरत निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस-14 जून
  10. दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस-14 जून
  11. दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस-15 जून
  12. पुरानी दिल्ली- दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस-14 जून
  13. नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-14 जून
  14. नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस-14 जून
  15. नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस-14 जून
  16. पुरानी दिल्ली-काठगोदाम उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-11 जून
  17. पुरानी दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस-12 जून
  18. आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस-11 जून
  19. ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा हेमकुंट एक्सप्रेस-15 जून
  20. अंबाला-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस-14 जून
  21. बरेली- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस-14 जून
  22. लखनऊ- प्रयागराज संगम गंगा गोमती एक्सप्रेस-14 जून
  23. वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस-14 जून
  24. देहरादून-काठगोदाम दून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस-11 जून
  25. ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस-13 जून
  26. मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस-15 जून
  27. गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस-11 जून
  28. गोरखपुर-मेलानी एक्सप्रेस-10 जून
  29. लखनऊ जंक्शन- काठगोदाम एक्सप्रेस-14 जून
  30. रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस-11 जून
  31. बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस-10
  32. लखनऊ जंक्शन-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस-11 जून
  33. मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस-10 जून 

बता दें कि 10 अप्रैल तक उत्तर रेलवे की 70 फीसद ट्रेनें चलने लगी थीं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर और कई राज्यों में लॉकडाउन लगने से यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी। इस वजह से कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किय गया है। वहीं, कई ट्रेनों के फेरे कम करने पड़े। दिल्ली से चलने वाली सभी शताब्दी ट्रेनें निरस्त हो गई थीं। अब स्थिति सुधरने के साथ ही निरस्त ट्रेनों को आहिस्ता-आहिस्ता चलाने का फैसला किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों कई अन्य ट्रेनें चलाने की घोषणा की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.