Move to Jagran APP

शाहदरा उत्तरी जोन के पार्कों में लगाए जाएंगे तीस हजार उपयोगी पौधे: मनोज तिवारी

भाजपा के नेता और सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को पूर्वी दिल्‍ली के झील पार्क में पौधारोपण किया।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 06:13 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2020 08:33 PM (IST)
शाहदरा उत्तरी जोन के पार्कों में लगाए जाएंगे तीस हजार उपयोगी पौधे: मनोज तिवारी
शाहदरा उत्तरी जोन के पार्कों में लगाए जाएंगे तीस हजार उपयोगी पौधे: मनोज तिवारी

नई दिल्ली [पूष्‍पेंद्र कुमार]। हमारा जीवन सृष्टि का आधार है तो इस जीवन की रक्षा करने के लिए प्रकृति में हर वह सुविधा मौजूद है जिसकी हमारे जीवन को नितांत आवश्यकता है। विकास की दौड़ में जब-जब हमने प्रकृति की व्यवस्था से छेड़छाड़ की है, तब-तब समाज को कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं। इसलिए हम सबको मिलकर प्रकृति के संरक्षण के लिए काम करना चाहिए। प्रकृति हमारे जीवन के लिए वरदान है, लेकिन प्रकृति के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ जीवन के अस्तित्व के लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है। इसलिए विकास योजनाएं भी प्रकृति के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बनाने चाहिए। यह बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने शाहदरा झील पार्क में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कार्यक्रम के दौरान पीपल का पौधरोपण करते हुए कहीं।

loksabha election banner

ये पौधे लगेंगे 

मनोज तिवारी ने कहा कि शाहदरा उत्तरी जोन में निगम के सभी पार्कों में पीपल, नीम के अलावा जामुन, शहतूत, गूलर, अमरूद, गुड़हल सहित उपयोगी वाले करीब तीस हजार पौधे लगाए जाएंगे। पेड़-पौधे मनुष्य जाति के सबसे अच्छे और सच्चे मित्र है, जो कई पीढ़ियों तक मानव जाति के काम आते हैं। शाहदरा झील पार्क में पीपल का पौधारोपण करते हुए उन्होंने कहा कि पीपल एक ऐसा वृक्ष है जो सूर्य के ताप को रोक लेता है। पीपल पेड़ पर लगने वाला फल पीपरी को सुखा कर कई प्रकार की दवाओं में प्रयोग किया जाता है।

पीपल के वृक्ष पर्यावरण के सबसे अच्छे मित्र

पीपल के वृक्ष पर्यावरण के सबसे अच्छे मित्र हैं। धार्मिक दृष्टिकोण से भी पीपल के पेड़ का भी महत्वपूर्ण स्थान है। प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण हर लिहाज से जरूरी है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर इस संदेश को समझना बहुत जरूरी है। दुनिया भर में लोगों को प्रकृति के उन पहलुओं के प्रति जागरूक करना जिन्हें हमें जानने, समझने और उसके प्रति सजग होने की जरूरत होती है।

पॉलिथीन के प्रयोग पर लगे रोक

प्रकृति और पर्यावरण के प्रति सरकार और लोगों की बढ़ती लापरवाही के कारण पर्यावरण संतुलन नहीं बन पा रहा है। वाहनों की हर रोज बढ़ती संख्‍या और लोगों द्वारा पॉलिथीन के बढ़ते प्रयोग से पर्यावरण असंतुलन की स्थिति पैदा हो रही है। पर्यावरण का मतलब केवल पेड़-पौधे लगाना ही नहीं है, बल्कि भूमि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण व ध्‍वनि प्रदूषण को भी रोकना है।

समय की मांग लगे अधिक-से-अधिक पेड़

प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, नेता सदन प्रवेश शर्मा, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त रेनन कुमार, जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, विधायक अजय महावर, विधायक जितेंद्र महाजन, भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा, उदय कौशिक, मनोज त्यागी, जोन चेयरमैन केके अग्रवाल, पार्षद अजय शर्मा, दुर्गेश तिवारी, मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी के अलावा निगम के उद्यान विभाग के डारेक्टर नरपत सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.