Move to Jagran APP

26 जनवरी को दिल्ली आने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर, गणतंत्र दिवस पर क्या बंद रहेगा और क्या खुला

Delhi Republic Day Traffic Update देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमलों की आशंका के बीच बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। 26 जनवरी को विमानों के साथ ट्रेन और दिल्ली मेट्रो का परिचालन भी प्रभावित होगा।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 10:39 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 12:14 PM (IST)
26 जनवरी को दिल्ली आने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर, गणतंत्र दिवस पर क्या बंद रहेगा और क्या खुला
26 जनवरी को दिल्ली आने से पहले पढ़ें यह जरूरी खबर, गणतंत्र दिवस पर क्या बंद रहेगा और क्या खुला

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमलों की आशंका के बीच बुधवार को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के साथ-साथ समूची दिल्ली की सुरक्षा के लिए 27,000 जवानों के साथ 65 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां लगाई गई हैं। इसके अलावा आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए इस बार पहले से अधिक दिल्ली के लिए सुरक्षा  तैयार किया गा है। पिछले कुछ समय से इंटेलिजेंस एजेंसियों की तरफ से गड़बड़ी के इनपुट मिल रहे हैं, इसमें आतंकी हमलों का खतरा भी शामिल है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी के मुतािबक, हमने तलाशी के लिए 6 प्रवेश बिंदुओं सहित 30 स्थानों पर एफआरएस स्थापित किया है। एफआरएस के पास 50,000 संदिग्ध अपराधियों का डेटाबेस है। 

loksabha election banner

ड्रोन और पतंग उड़ाने पर रोक

आतंकी हमलों की आशंका और सुरक्षा कारणों से दिल्ली में 26 जनवरी को ड्रोन और पतंग उड़ाने पर रोक है। इसके साथ ही माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, ग्लाइडर, पॉवर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, चाइनीज माइक्रोलाइट भी नहीं चलेगी। 

विमानों का संचालन भी होगा प्रभावित

आइजीआइ के लिए जारी नोटम के अनुसार, राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को ले जाने वाले सरकारी विमान या हेलिकाप्टरों पर भी यह नोटम लागू नहीं होंगे। नोटम के तहत 26 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक और फिर दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि के लिए आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। 26 जनवरी के बाद बीटिंग रिट्रीट समारोह वाले दिन यानि 29 जनवरी के लिए भी नोटम जारी किया गया है। बीटिंग रिट्रीट के दौरान दिन में दो बजे से शाम सात बजे तक विमानों की आवाजाही रुकी रहेगी।

ट्रेनों के परिचालन पर होगी रोक

गणतंत्र दिवस पर यानी 26 जनवरी को दिल्ली के सभी चारों रेलवे स्टेशनों (नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन) की रेल सेवाएं बाधित रहेंगी। इन स्टेशनों से परिचालित होने वाली कई ट्रेनों के रूट बदलकर तो कई ट्रेनों को रास्ते में रोक-रोककर चलाया जाएगा।

यातायात में हुआ बदलाव

दिल्ली यातायात पुलिस के निर्देश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10.20 बजे शुरू होगी और विजय चौक से चलेंगे और लाल किला मैदान के लिए आगे बढ़ेंगे। इससे पहले 25 जनवरी यानी मंगलवार से ही यातायात में बदलाव कर दिया जाएगा। इसके तहत राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक 25 जनवरी की शाम छह बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी। 

रद हैं पुलिसकर्मियों की छुट्टियां

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की हर तरह की छुट्टियां रद कर दी हैं। दिल्ली के सभी जिलों के अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे तय करें कि अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस परेड से संबंधित ड्यूटी पर लगाया जाए।

दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर बंद रहेगी पार्किंग

राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मेट्रो की सेवा में बदलाव किया गया है। राजपथ के नजदीक पड़ने वाले चार मेट्रो स्टेशन दोपहर तक बंद रहेंगे। साथ ही सभी मेट्रो स्टेशनो पर 25 जनवरी सुबह छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बुधवार को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। यात्रियों को न तो प्रवेश करने की अनुमति होगी और न बाहर जाने की। इस दौरान केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल सिर्फ लाइन दो (हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और लाइन छह (कश्मीर गेट से राजा नाहर ¨सह) के यात्रियों के इंटरचेंज के लिए किया जा सकेगा। वहीं, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन सुबह पौने नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। 

भारी वाहनों पर रहेगी रोक

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के चलते 25 जनवरी की रात दस बजे से 26 जनवरी को दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इससे पहले 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को दोपहर एक बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.