Move to Jagran APP

Delhi Rain News Update: दिल्ली एयरपोर्ट पर बनी तालाब जैसी स्थिति, विमान सेवाएं भी प्रभावित

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पानी भरने से यात्रियों का दिक्कत पेश आई। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर भी बारिश का पानी भर गया। कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। वहीं अब हालात सामान्य होने का दावा किया जा रहा है।

By Jp YadavEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 12:12 PM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 02:49 PM (IST)
Delhi Rain News Update: बारिश से दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी भरा पानी

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जलभराव ने बुरा हाल कर दिया है। शुक्रवार देर रात से कभी तेज तो कभी मध्यम स्तर की बारिश के चलते पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल जलभराव से वहां पर तालाब जैसा नजारा हो गया। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर भी बारिश का पानी भर गया। यह अलग बात है कि दिल्ली एयरपोर्ट ने कुछ देर बाद वीडियो जारी कर सबकुछ सामान्य होने का दावा किया है। एयरपोर्ट द्वारा जारी इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां पर स्थिति सामान्य है और जलभराव की स्थिति दूर हो गई है।

loksabha election banner

तालाब जैसा नजर आया दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे के पास पानी भरने से वहां की स्थिति तालाब जैसी हो गई, जबकि एयरपोर्ट के भीतर भी पानी भरने वहां का नजारा भी कुछ ऐसा ही था। कहा जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के भीतर तक पानी भर गया। इसके चलते एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे यात्रियों को जलभराव के बीच किसी तरह पानी से बचते बचाते जाते देखा गया।

डायरवर्ट की गई कई उड़ानें

इससे पहले सूचना मिली थी कि दिल्ली एयरपोर्ट परिसर में पानी भर गया है। रने-वे पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कई फ्लाइट रद कर दी गई हैं। इस बाबत दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि असुविधा के लिए खेद है। अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए परिसर में जलभराव हो गया। फिलहाल समस्या दूर हो गई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण चार घरेलू उड़ानें और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गई है।

Kisan Andolan: तेज बारिश के बीच यूपी गेट पर दिखा अजब नजारा, तस्वीरें हो रहीं इंटरनेट मीडिया पर वायरल

सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी

वहीं, लगातार जारी बारिश के चलते आलम यह है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के साथ फरीदाबाद में भी जगह-जगह हुए जलभरा के चलते ट्रैफिक जाम है। सड़क पर वाहनों की गति धीमी हो गई है। 

शनिवार सुबह से चल रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों मसलन पुरानी दिल्ली के साथ-साथ आइटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव है। 

बारिश के कारण आइटीओ, महारानी बाग, आश्रम, जनपथ, दरियागंज, कश्मीरी गेट समेत अन्य इलाके में सड़कों पर पानी भरा है। सुबह तकरीन एक से दो घंटे तक जाम लगा रहा, फिलहाल हल्की राहत है। वहीं, मिंटो ब्रिज अंडरपास समेत कई अंडरपास सुबह से बंद हैं। पुलिस ने कई सड़कों पर डाइवर्जन किया है। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को जरभराव वाले इलाकों में आवागमन न करने की सलाह दी है।

दक्षिण दिल्ली में साकेत मेट्रो स्टेशन से गार्डन आफ फाइव सेंसेज जाने वाले मार्ग पर भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है। फिलहाल लोगों को अपने घर जाने के लिए पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के सभी अंडरपास में भरा पानी

मिंटो ब्रिज, जखीरा, प्रह्लादपुर समेत दिल्ली-एनसीआर के सभी अंडरपास पर पानी भरा हुआ है। दिल्ली यातायाद पुलिस ने भी लोगों को अंडरपास के रास्तों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। वहीं, रूट डायवर्जन और जलभराव ने वाहन चालकों की मुश्किल बढ़ा दी है। गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से दिल्ली आ रहे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भी बारिश के मद्देनजर आरेंज अलर्ट जारी  किया है और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की भविष्यवाणी की है।

शुक्रवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने पानी भरा हुआ है। ऐसे में यहां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।

जलभराव के चलते जलभराव वाले इलाके

  • आइटीओ
  • प्रगति मैदान
  • डीएनडी फ्लाइ-वे
  • मोती बाग
  • आईएनए
  • धौलाकुआं
  • एम्स फलाइओवर
  • आश्रम
  • लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास
  • लाला लाजपत राय मार्ग
  • मूलचंद बस स्टैंड
  • एम्स फ्लाई ओवर के पास
  • अरविंदो मार्ग
  • जंगपुरा मेट्रो के पास
  • एम्स से मूलचंद
  • रिंग रोड मूलचंद के पास रेड लाइट पर

वाहन चालकों के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की एडवायजरी

  • एनएच 48 पर गुरुग्राम/परेड रोड क्रासिंग के पास जलभराव हो गया है। ऐसे में धौला कुआं से गुरुग्राम जाने वाले वाहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस का सुझाव है कि इस रास्ते का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
  • नजफगढ़ से नांगलोई जाते हुए बापरोला गांव के तालाब का पानी रोड पर आ गया है, जिसे हटाने का काम चल रहा है, यातायात 1 लेन में चल रहा है। कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें।

Delhi Traffic Advisory: राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव से लंबा जाम, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सितंबर में अब तक बारिश औसत से ज्यादा रही है।  

तस्वीरों में देखें दिल्ली-NCR में बारिश के बाद के हालात, एयरपोर्ट से लेकर गलियों तक बस पानी ही पानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.