दिल्ली में तीन साल के बाद जनवरी में 20 से ज्यादा डेंगू के मरीज, निगम ने जारी किए आंकड़े
Delhi Dengue Cases दिल्ली में कोरोना के मामलों के बीच डेंगू के भी मरीज मिल रहे हैं। नगर निगम की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार जनवरी महीने में कम से कम 20 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। ये आंकड़े एक जनवरी से 22 जनवरी तक के हैं।

नई दिल्ली, प्रेट्र। दिल्ली में कोरोना के मामलों के बीच डेंगू के भी मरीज मिल रहे हैं। नगर निगम की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, जनवरी महीने में कम से कम 20 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। ये आंकड़े एक जनवरी से 22 जनवरी तक के हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में जनवरी महीने में कोई भी डेंगू का मरीज नहीं मिला था। वहीं, 2017 में तीन और 2018 में पांच मामले दर्ज किए गए थे। डेंगू के पांच नए केस पिछले सप्ताह में ही दर्ज किए गए हैं। दरअसल, डेंगू के मामले जुलाई और नवंबर महीने में ज्यादातर आते हैं। लेकिन मई से मध्य दिसंबर तक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2015 के बाद साल 2021 में सबसे ज्यादा 23 मरीजों की मौत हुई।
पिछले साल डेंगू के 9,613 दर्ज किए गए थे। जोकि 2015 के बाद सबसे अधिक है। वर्ष 2016 में 4431, 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 डेंगू के मरीज सामने आए थे। साल 1996 के बाद 2015 में अक्टूबर तक डेंगू के मामले 10,600 दर्ज किए गए थे। 2015 में डेंगू के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे थे।
Edited By Mangal Yadav