Move to Jagran APP

Aqua Line Metro: नोएडा-दिल्ली एयरपोर्ट के बीच आसान होगा सफर, रोज मिलेंगे 1.5 लाख यात्री

Aqua Line Metro सर्वे के अनुसार करीब 10 लाख मुसाफिर प्रति माह इस लाइन में सफर करेंगे। प्रतिदिन 1.5 लाख सवारी डीपीआर में इस रूट से गुजारने के लिए शामिल है।

By JP YadavEdited By: Published: Sat, 07 Dec 2019 09:28 AM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 11:06 AM (IST)
Aqua Line Metro: नोएडा-दिल्ली एयरपोर्ट के बीच आसान होगा सफर, रोज मिलेंगे 1.5 लाख यात्री
Aqua Line Metro: नोएडा-दिल्ली एयरपोर्ट के बीच आसान होगा सफर, रोज मिलेंगे 1.5 लाख यात्री

नोएडा [कुंदन तिवारी]। Aqua Line Metro: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चल रही एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua line Metro) की सुविधा को बेहतर करने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बोटेनिकल गार्डन तक नई लिंक लाइन को बिछाया जाएगा। इस रूट पर लाइट मेट्रो का संचालन होगा। इसकी संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) को तैयार करने के लिए सौंपी गई है। दिसंबर 2016 में इस रूट की डीपीआर नार्मल मेट्रो के अनुसार तैयार की गई थी। विस्तार के लिए 2826 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे, लेकिन अब सरकार ने लाइट मेट्रो संचालन की मंशा जता दी है, इसलिए एनएमआरसी ने डीपीआर को संशोधित कर लाइट मेट्रो के फीचर को शामिल करने को कहा है।

loksabha election banner

इससे ग्रेटर नोएडा से आइजीआइ तक सफर आसान हो जाएगा। सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक मेट्रो की लिंक लाइन बनने से ग्रेटर नोएडा के लोगों को सबसे अधिक सहूलियत मिलेगी। एक्वा लाइन पकड़कर लोग मजेंटा लाइन आ सकते है, यहां से वह सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) तक आसानी से सफर कर सकते हैं।

महामाया के ऊपर से गुजरेगी मेट्रो लाइन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड के बगल खाली पड़ी ग्रीन बेल्ट पर एक्वा लाइन मेट्रो का रूट तैयार किया जाएगा। सेक्टर-142 से लेकर बोटेनिकल गार्डन तक आठ स्टेशन तैयार होंगे। इसमें केवल छह स्टेशनों को बनाया जाएगा। सेक्टर-44 के पास आकर एक्वा लाइन मेट्रो महामाया फ्लाईओवर के ऊपर से गुजारी जाएगी। इस जगह पर एक्वा लाइन मजेंटा लाइन के ऊपर से गुजारी जाएगी। जो रूट की सबसे ऊंची मेट्रो भी बन सकती है। यहां पर एक नया प्लेटफार्म तैयार होगा। जिस प्रकार से मजेंटा लाइन के लिए प्लेटफार्म बनाया गया है।

प्रतिदिन 1.5 लाख सवारी करेंगी सफर

सर्वे के अनुसार करीब 10 लाख मुसाफिर प्रति माह इस लाइन में सफर करेंगे। प्रतिदिन 1.5 लाख सवारी डीपीआर में इस रूट से गुजारने के लिए शामिल है। एनएमआरसी इस लिंक को लेकर काफी उत्साहित है। इससे अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है।

सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक लाइट मेट्रो चलाई जाएगी

पीडी उपाध्याय (कार्यकारी निदेशक, एनएमआरसी) के मुताबिक, महामाया फ्लाईओवर और मजेंटा लाइन के ऊपर से एक्वा लाइन मेट्रो गुजरेगी। सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक लाइट मेट्रो चलाई जाएगी। डीएमआरसी इस लाइन की डीपीआर को बना चुकी है, अब रिवाइज्ड करने को दी गई है। रिवाइज्ड डीपीआर में लाइट मेट्रो का फीचर शामिल होगा। इसके बाद प्रदेश सरकार मंजूरी के लिए भेज जाएगा।

लाइट मेट्रो की विशेषता

  •  लाइट मेट्रो में तीन कोच होंगे
  •  एक कोच में सिर्फ 300 लोग सफर कर सकेंगे 
  • लाइट मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी 
  •  लाइट मेट्रो चलाने में तीन गुना कम लागत यानी 100 करोड़ रुपये से भी कम आएगी 
  •  लाइट मेट्रो में टिकट ट्रेन के गेट पर लगे सेंसर पर स्वेप किया जाएगा 
  •  लाइट मेट्रो के अंदर जो भी बगैर टिकट पकड़ा जाएगा उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा 

यह स्टेशन बनेंगे

  • सेक्टर-142 (प्रारंभिक स्टेशन), सेक्टर-136
  •  सेक्टर-91, सेक्टर-93, सेक्टर-98
  •  सेक्टर-125, सेक्टर-94, बोटेनिकल गार्डन (अंतिम स्टेशन)

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.