Move to Jagran APP

जानिए- आखिर कौन हैं अनिल चौधरी, जिन्हें आलाकमान ने बनाया है दिल्ली कांग्रेस नया चीफ

Anil Chaudhary दिल्ली में गुर्जर समुदाय की आबादी के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने अनिल चौधरी पर दांव लगाया है।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 11 Mar 2020 07:16 PM (IST)Updated: Wed, 11 Mar 2020 08:17 PM (IST)
जानिए- आखिर कौन हैं अनिल चौधरी, जिन्हें आलाकमान ने बनाया है दिल्ली कांग्रेस नया चीफ
जानिए- आखिर कौन हैं अनिल चौधरी, जिन्हें आलाकमान ने बनाया है दिल्ली कांग्रेस नया चीफ

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) को नया अध्यक्ष मिल ही गया। बुधवार को आलाकमान की मुहर के बाद कांग्रेस के युवा चेहरे के रूप में चर्चित अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) को इस पद के लिए नियुक्त कर दिया गया। इसी के साथ आइए जानते हैं कौन हैं अनिल चौधरी और क्यों कांग्रेस ने चुना हैं इन्हें दिल्ली कांग्रेस चीफ पद पर।

loksabha election banner
  • दिल्ली में गुर्जर समुदाय की आबादी के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने अनिल चौधरी पर दांव लगाया है। शीला दीक्षित के सत्ता से हटने के बाद दिल्ली के गुर्जर समुदाय ने कांग्रेस से मुंह मोड़ लिया है, ऐसे में अनिल चौधरी पर काफी दारोमदार होगा कि वे पुराने वोट बैंक को वापस कांग्रेस के साथ जोड़ें। 
  • अब तक बुजुर्ग नेताओं मसलन शीला दीक्षित, सुभाष चोपड़ा, अजय माकन, जेपी अग्रवाल पर दांव लगाने वाली कांग्रेस ने इस बार युवा के हाथ में दिल्ली की कमान दी है। इसका मकसद युवाओं को तेजी से कांग्रेस से जोड़ना है। अनिल चौधरी युवा होने के साथ तेजतर्रार कांग्रेस नेताओं में गिने जाते हैं और उम्मीद है  वह ऐसा कर सकते हैं। 
  • अनिल चौधरी पटपड़गंज सीट से कांग्रेस के विधायक भी रह चुके हैं। ऐसे में इस इलाके में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। 
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव 2008 में अनिल चौधरी ने पटपड़गंज विधानसभा से रोमांचक जीत दर्ज की थी, दरअसल, पहले राउंड से ही वह पिछड़ने लगे थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता इस कदर निराश हो गए थे कि वह वापस लौटने लगे। वह लगातार 10 वें राउंड तक पिछड़ते रहे, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 639 वोटों से हराकर जीत हासिल की। 
  • अनिल चौधरी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समिति के सचिव भी हैं।
  • वह विधायक बनने से पहले 2002 से 2007 तक पार्षद भी रहे।
  • वह दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस (Delhi Pradesh Youth Congress) के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.