Move to Jagran APP

Delhi Diwali festival 2020: दिल्ली में आग बुझाने के लिए 35 स्थानों पर रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था

Delhi Diwali Festival 2020 सभी दमकल केंद्रों को आग लगने की स्थिति में अलर्ट पर रखा गया है। आग लगने की स्थिति में तंग इलाकों में भी तुरंत पहुंचा जा सके इसके लिए वहां अलग से कार और मोटरसाइकिल दस्ते तैनात किए जाएंगे।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 08:21 AM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 05:54 PM (IST)
Delhi Diwali festival 2020: दिल्ली में आग बुझाने के लिए 35 स्थानों पर रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था
दिल्ली अग्निशमन विभाग की फाइल फोटो ।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Diwali Festival 2020: दिल्ली अग्निशमन विभाग ने दीपावली के दौरान राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। आग लगने की स्थिति में तुरंत काबू करने के लिए रणनीति बनाई गई है। दीपावली के दौरान दिल्ली में 35 स्थानों पर अग्निशमन की वैकल्पिक भी की गई है। वहीं, सभी दमकल केंद्रों को आग लगने की स्थिति में अलर्ट पर रखा गया है। आग लगने की स्थिति में तंग इलाकों में भी तुरंत पहुंचा जा सके, इसके लिए वहां अलग से कार और मोटरसाइकिल दस्ते तैनात किए जाएंगे। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg, Delhi Fire Department Director) ने बताया कि आग बुझाने की कार्रवाई पर निगरानी के लिए 50 अधिकारी तैनात रहेंगे।

loksabha election banner

दीवाली के दौरान राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ज्यादातर मामलों में आग दीपकों से और बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगती है। दिवाली वाले दिन दिल्ली में आग की औसतन 200 घटनाएं होती हैं। अतुल गर्ग ने बताया कि 23 स्थानों पर फायर टेंडर, 6 स्थानों पर कारें जबकि संकरी गली वाले 6 इलाके में मोटरसाइकिल दमकल की तैनाती की जाएंगी। वहीं, तमाम दमकल केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है।

इन स्थानों पर होगी फायर टेंडर की तैनाती

  • बाराटूटी चौक
  • तिलक नगर
  • लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट
  • लाल कुआं चौक
  • लाहौरी गेट
  • नांगलोई पुलिस स्टेशन
  • साउथ एक्सटेंशन
  • सोनिया विहार
  • महरौली थाना
  • घिटोरनी मेट्रो स्टेशन
  • अलीपुर थाना
  • रानी बाग मेन मार्केट
  • मंगोलपुरी कतरन मार्केट
  • गांधी नगर मार्केट
  • महिपालपुर चौक
  • संगम विहार
  • मुंडका मेट्रो स्टेशन
  • छतरपुर
  • आजाद मार्केट
  • जयपुर गोल्डन अस्पताल
  • न्यू अशोक नगर
  • यमुना विहार
  • भाटी माइंस

इन स्थानों पर तैनात की जाएंगी मोटरसाइकिल

  • अंबेडकर नगर
  • कापसहेड़ा
  • चांदनी चौक
  • घंटाघर सब्जी मंडी
  • शीला सिनेमा पहाड़गंज
  • शादीपुर डिपो

यहां तैनात की जाएंगी कारें

  • कनॉट प्लेस
  • हरी नगर
  • गीता कॉलोनी
  • जे रोड
  • पश्चिम विहार
  • एम रोड

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.