Move to Jagran APP

One Year of Kejriwal Government: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की चुनौतियों के बीच कामयाबी

One Year of Kejriwal Government 28 दिसंबर 2013 से 14 फरवरी 2014 तक 49 दिन दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी 2015 को दूसरी बार केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 10:45 AM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2021 10:45 AM (IST)
One Year of Kejriwal Government: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की चुनौतियों के बीच कामयाबी
16 फरवरी, 2020 को तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली

वीके शुक्ला, नई दिल्ली। One Year of Kejriwal Government दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा हो रहा है। हालात कुछ ऐसे बने कि तीसरी पारी शुरू करते ही कोरोना की महामारी ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। चुनौती अभूतपूर्व थी, स्थितियां डरा रहीं थीं, असमंजस बढ़ रहा था, लेकिन देश के साथ दिल्ली भी जीती। सरकार की पूरी मशीनरी कोरोना पर काबू पाने में जुटी। परिस्थितियों को अनुकूल करने के लिए सरकार ने खजाना खोला। कई विकास कार्य रुके, लेकिन लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी था।

loksabha election banner

सरकार की तीसरी पारी का पहला साल कोरोना से जूझने में बीता-अकेले भी और केंद्र के साथ मिलकर भी। संक्रमण नियंत्रित हुआ तो अर्थव्यवस्था और विकास को पटरी पर लाने की दिशा में काम शुरू हुआ। दो फ्लाईओवरों और दो अस्पतालों का उद्घाटन किया गया और राशन की डोर स्टेप डिलीवरी व दिल्लीवासियों को हेल्थ कार्ड जारी करने की योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं भी की गईं। ये महत्वाकांक्षी योजनाएं गहरा असर डाल सकती हैं।

नई परियोजनाएं जो जनता को समर्पित की गईं

  • सीलमपुर फ्लाईओवर (सिंगल लेन) 1200 मीटर
  • शास्त्री पार्क फ्लाईओवर (डबल लेन) 700 मीटर

जिन परियोजनाओं पर काम आगे बढ़ाया गया

  • आश्रम अंडरपास -500 मीटर
  • आश्रम फ्लाईओवर विस्तार -700 मीटर
  • भैरों मार्ग रिंगरोड टी प्वाइंट अंडरपास - 700 मीटर
  • मथुरा रोड सिग्नल फ्री योजना (भूमिगत यू-टर्न) -4
  • प्रगति मैदान सुरंग सड़क योजना- 1200 मीटर
  • बाहरी रिंग रोड पर जगतपुर अंडरपास-500 मीटर
  • बारापुला फेज-3 एलीवेटेड कारिडोर के तहत मयूर विहार फेज-1 के सामने क्लोवरलीफ

प्रदूषण से जंग

  • ट्री प्लांटेशन पालिसी अधिसूचित की गई
  • ई-वाहन नीति को अधिसूचित किया गया
  • दो स्माग टावर का काम शुरू हुआ, ये आनंद विहार और कनाट प्लेस में हैं
  • यमुना का प्रदूषण कम करने के लिए नौ सूत्री एक्शन प्लान लागू किया गया
  • युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध के तहत रेड लाइट आन गाड़ी आफ अभियान चलाया गया

कोविड केयर सेंटर

  • कोविड हेल्थ सेंटर - 4
  • कुल कोविड केयर सेंटर - 14
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर 10,000 बेड (अस्थायी)

कोरोना जांच

  • आरटीपीसीआर जांच लैब-95
  • एंटीजन जांच केंद्र 300 से अधिक
  • 14 फरवरी तक कुल जांच -1,15,68,892
  • प्रति दस लाख पर सैंपलों की जांच -6,08,889

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.