Move to Jagran APP

देश के 34 शहर रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर क्वालिटी बुलेटिन में एयर इंडेक्स तो देश के 119 शहरों / जिलों का दिया जाता है लेकिन सर्वाधिक बुरा हाल हरियाणा और उत्तर प्रदेश का है। 19 शहर / जिलों की हवा रेड जोन जबकि 15 की बहुत खराब श्रेणी में है। बृहस्पतिवार शाम जारी एयर इंडेक्स सूची में हरियाणा के 15 उत्तर प्रदेश के 12 और दो जिले राजस्थान के शामिल हैं। इस सूची के मुताबिक बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद देश का सर्वाधिक प्रदूषित जिला रहा। यहां का एयर इंडेक्स 4

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 10:05 PM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 10:05 PM (IST)
देश के 34 शहर रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल
देश के 34 शहर रेड जोन में, सांस लेना हुआ मुश्किल

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली

loksabha election banner

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर क्वालिटी बुलेटिन में एयर इंडेक्स तो देश के 119 शहरों / जिलों का दिया जाता है, लेकिन सर्वाधिक बुरा हाल हरियाणा और उत्तर प्रदेश का है। 19 शहर / जिलों की हवा रेड जोन में जबकि 15 की बहुत खराब श्रेणी में है। बृहस्पतिवार शाम जारी एयर इंडेक्स सूची में हरियाणा के 15, उत्तर प्रदेश के 12 और दो जिले राजस्थान के शामिल हैं।

इस सूची के मुताबिक बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद देश का सर्वाधिक प्रदूषित जिला रहा। यहां का एयर इंडेक्स 489 रहा। दूसरे नंबर पर 469 एयर इंडेक्स के साथ बुलंदशहर रहा। तीसरे नंबर पर गाजियाबाद और बागपत रहे, जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया।

457 एयर इंडेक्स के साथ सूची में चौथे नंबर पर ग्रेटर नोएडा, 453 एयर इंडेक्स के साथ पांचवे नंबर पर मेरठ, 452 एयर इंडेक्स के साथ छठे नंबर पर हरियाणा का बहादुरगढ़, 450 एयर इंडेक्स के साथ सातवें नंबर पर दिल्ली और नोएडा, 443 एयर इंडेक्स के साथ आठवें नंबर पर गुरुग्राम, 442 एयर इंडेक्स के साथ हापुड़ नौवें और 439 एयर इंडेक्स के साथ मुजफ्फरनगर दसवें नंबर पर रहा है।

सीपीसीबी के अनुसार सूची में शामिल इन सभी जगहों के एयर इंडेक्स में सर्वाधिक हिस्सेदारी भी पीएम 2.5 और पीएम 10 की है। पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार एयर इंडेक्स के आठ प्रदूषक तत्वों में से यही दो प्रदूषक तत्व सबसे बारीक और स्वास्थ्य के लिए सर्वाधिक हानिकारक होते हैं। इनके कण सांस के जरिये सीधे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और विभिन्न बीमारियों का जनक बनते हैं। किस शहर / जिले में कितना एयर इंडेक्स यमुनानगर 344

सोनीपत 391

सिलीगुड़ी 323

रोहतक 393

पानीपत 400

नोएडा 450

मुजफ्फरनगर 439

मुरादाबाद 489

मेरठ 453

मानेसर 388

मंदिखेड़ा 317

लखनऊ 349

कुरुक्षेत्र 377

करनाल 349

कानपुर 356

कैथल 422

जींद 427

हापुड़ 442

ग्वालियर 312

गुरुग्राम 443

ग्रेटर नोएडा 457

गाजियाबाद 464

फतेहाबाद 416

फरीदाबाद 436

धारूहेड़ा 434

दिल्ली 450

चरखी दादरी 362

बुलंदशहर 469

भिवाड़ी 432

बल्लभगढ़ 361

बहादुरगढ़ 452

बागपत 464

अम्बाला 350

आगरा 373


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.