Move to Jagran APP

दिल्ली के 27 अस्पतालों में खाली नहीं हैं बेड

- कोरोना के मरीजों की बढ़ी परेशानी -निजी अस्पतालों में नहीं मिल पा रहे बेड राज्य ब्यूरो नई दिल्

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 09:42 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 09:42 PM (IST)
दिल्ली के 27 अस्पतालों में खाली नहीं हैं बेड
दिल्ली के 27 अस्पतालों में खाली नहीं हैं बेड

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

loksabha election banner

दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़ रहा हैं। अस्पतालों में भले ही अभी 47.61 फीसद बेड खाली दिखाए जा रहे हैं, लेकिन ज्यादा बेड सरकारी अस्पतालों में ही खाली हैं। बड़े निजी अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। इस वजह से कोरोना के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मरीजों को निजी अस्पतालों में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकने को मजबूर हो रहे हैं। स्थिति यह है कि 27 निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए एक भी बेड खाली नहीं है।

इसमें मैक्स शालीमार बाग, मैक्स पटपड़गंज, रोहिणी स्थित अग्रसेन इंटरनेशनल, द्वारका स्थित आकाश अस्पताल, मणिपाल, प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा मैक्स स्मार्ट, गंगाराम, फोíटस व अपोलो अस्पताल में भी बेड कम पड़ने लगे हैं। इन अस्पतालों में भी मरीजों को आसानी से बेड नहीं मिल पा रहे हैं। अस्पतालों में वेटिंग

निजी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को भर्ती करने के लिए वेटिंग शुरू हो गई है। अस्पताल नकद भुगतान व स्वास्थ्य बीमा वाले मरीजों को भर्ती देने में प्रमुखता दे रहे हैं। सीजीएचएस (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) के लाभार्थी मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 61 अस्पतालों में खाली नहीं वेंटिलेटर

दिल्ली के अस्पतालों में वेंटिलेटर की भी कमी हो गई है। स्थिति यह है कि 86.34 फीसद वेंटिलेटर व 82.69 फीसद बगैर वेंटिलेटर वाले आइसीयू बेड भरे पड़े हैं। सिर्फ 13.66 फीसद वेंटिलेटर व 17.31 फीसद बगैर वेंटिलेटर वाले आइसीयू बेड ही खाली हैं। चार सरकारी अस्पतालों सहित 61 अस्पतालों में एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं है। इसमें ज्यादातर बड़े निजी अस्पताल शामिल हैं। इसी क्रम में अब बड़े सरकारी अस्पतालों में भी वेंटिलेटर कम पड़ने लगे हैं। दिल्ली कोरोना एप के अनुसार लोकनायक अस्पताल में 200 में से सिर्फ सात, सफदरजंग अस्पताल में 54 में से दो व एम्स ट्रॉमा सेंटर में 50 में से सिर्फ एक वेंटिलेटर खाली है।

अस्पतालों में बेड के आकड़े

कुल बेड- 16,592

भरे बेड- 8691

भरे बेड (फीसद में)- 52.38

खाली बेड- 7901

खाली बेड (फीसद में)- 47.61

----

कुल उपलब्ध वेंटिलेटर- 1,288

भरे हुए वेंटिलेटर- 1,112

खाली वेंटिलेटर- 176

-----

आइसीयू बेड बगैर वेंटिलेटर का- 2,096

भरे हुए आइसीयू बेड- 1,733

खाली आइसीयू बेड- 363 बड़े अस्पताल जहा खाली नहीं बेड

अस्पताल बेड खाली

एक्शन बालाजी 166 0

अग्रसेन इंटरनेशनल 163 0

मैक्स पटपड़गंज 162 0

आकाश 121 0

मणिपाल 116 0

प्राइमस 80 0

मेट्रो (प्रीत विहार) 78 0

विम्हास 50 0

कालरा 44 0

--------- बड़े अस्पताल जहा बेड की कमी

अस्पताल बेड खाली

मैक्स स्मार्ट 250 28

महाराजा अग्रसेन 200 8

गंगाराम 200 17

बीएलके 160 19

फोíटस शालीमार बाग 131 18

वेंकटेश्वर 125 15

पीएसआरआइ 123 24

जयपुर गोल्डन 120 11

गंगाराम सिटी 120 7

फोíटस ओखला 100 41


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.