Move to Jagran APP

Mohali स्टेडियम को World Cup में जगह न मिलने पर गरमाया राजनीति का बाजार, BCCI ने पेश की अपनी सफाई

BCCI over political interference for World cup venue बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए मोहाली को वेन्यू लिस्ट में जगह न मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है। उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि मोहाली के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है लेकिन मोहाली स्टेडियम आईसीसीआई के मानकों पर खरा नहीं उतरा है जिसके चलते यहां वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं होगा।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaPublished: Wed, 28 Jun 2023 03:31 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jun 2023 03:31 PM (IST)
BCCI respond over political interference for not including Mohali in upcoming ODI world cup venue

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने देश में होने वाले विश्व कप मैचों के लिए मोहाआईली को शामिल नहीं करने के पीछे कारण बताया है।  शुक्ला ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच के लिए कई केंद्रों और क्षेत्रों को शामिल किया गया है और पंजाब के मोहाली को टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं मिलने का कारण स्टेडियम की मौजूदा स्थिति है।

loksabha election banner

आईसीसी मानकों पर खरा नहीं उतरा मोहाली स्टेडियम-

शुक्ला ने बताया कि मोहाली स्टेडियम आईसीसी के मानकों पर खरा नहीं उतरा और टूर्नामेंट के लिए वेन्यू चुनने में आईसीसी की सहमति आवश्यक है। शुक्ला का यह बयान पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा विश्व कप कार्यक्रम से मोहाली को बाहर करने पर आपत्ति जताने के बाद आया है। हेयर ने कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण मोहाली को विश्व कप से बाहर रखा गया है।

12 स्थानों को विश्व कप के लिए चुनाव-

शुक्ला ने कहा कि इस बार विश्व कप के लिए 12 स्थानों को चुना गया है, कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ है। पहली बार विश्व कप के लिए 12 स्थानों को चुना गया है। इससे पहले पिछले विश्व कप में इतने स्थानों को नहीं चुना गया था। इन 12 स्थानों में से त्रिवेंद्रम और गुवाहाटी में अभ्यास मैच आयोजित किए जाएंगे बाकी स्थानों पर लीग मैचों का आयोजन होगा।

किसी सेंटर को नहीं किया गया नजरअंदाज-

दक्षिण क्षेत्र से चार स्थान, मध्य क्षेत्र से एक स्थान, पश्चिम क्षेत्र से दो स्थान और उत्तर क्षेत्र से भी दो स्थान को विश्व कप में शामिल किया गया है। दिल्ली और धर्मशाला (उत्तरी क्षेत्र में) मैचों की मेजबानी करेंगे। शुक्ला ने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज के मैच मोहाली को दिए जाएंगे और कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

ऐसा नहीं है कि किसी सेंटर/जोन को नजरअंदाज किया गया है। काफी सोच-विचार के बाद स्टेडियम चुने गए हैं। विश्व कप के लिए इस बार नए स्थानों को जोड़ा गया है। भारत में वनडे वर्ल्ड कप का सफल आय़ोजन होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.