Move to Jagran APP

IND vs AFG: अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने उतरेगी भारतीय टीम, बेंगलुरु में खेला जाएगा आखिर मैच

दोनों मैचों में 6 विकेट से मिली जीत में पहली ही गेंद से आक्रमण की भारत की रणनीति अहम रही। भारत ने पहले मैच में 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में और दूसरे में 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले टी-20 में भारतीय टीम शुरू में सावधानी से खेलकर अंतिम ओवरों में हाथ खोलने की रणनीति अपनाती आई है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Tue, 16 Jan 2024 07:49 PM (IST)Updated: Tue, 16 Jan 2024 07:49 PM (IST)
तीसरे मैच में सीरीज जीतने उतरेगी रोहित शर्मा की टीम। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहाली और इंदौर में जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वह अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा के फार्म में लौटने की भी उम्मीद कर रही होगी। जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारतीय टीम का अंतिम टी-20 मुकाबला होगा।

loksabha election banner

दोनों मैचों में 6 विकेट से मिली जीत में पहली ही गेंद से आक्रमण की भारत की रणनीति अहम रही। भारत ने पहले मैच में 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में और दूसरे में 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले टी-20 में भारतीय टीम शुरू में सावधानी से खेलकर अंतिम ओवरों में हाथ खोलने की रणनीति अपनाती आई है।

शिवम दुबे और विराट की अटैकिंग अप्रोच

अब बल्लेबाज पहली गेंद से ही आक्रामक खेल रहे हैं और शिवम दुबे तथा विराट कोहली ने इसका उदाहरण पेश किया। कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पहले मैच में शुभमन गिल के साथ गलतफहमी होने पर वह रन आउट हो गए, जबकि दूसरे मैच में फजलहक फारूकी की गेंद को भांप नहीं सके और सस्ते में विकेट गंवा दिया।

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने दी प्रखर चतुर्वेदी को बधाई, कहा- रिकॉर्ड तो होते ही हैं टूटने के लिए

कुलदीप और आवेश को मिल सकता है मौका

आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव और आवेश खान को मौका मिल सकता है। कुलदीप को रवि बिश्नोई या वाशिंगटन सुंदर की जगह और आवेश को मुकेश कुमार की जगह उतारा जा सकता है। विकेटकीपर जितेश शर्मा रायपुर में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे मैच के बाद से टी-20 खेल रहे हैं।

अफगानिस्तान के लिए फॉर्म चिंता का विषय

उन्हें आराम देने का विचार होने पर संजू सैमसन को उतारा जा सकता है। दूसरी ओर अफगानिस्तान को आरंभिक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो दोनों मैचों में विफल रहे हैं।

यह भी पढे़ं- NZ vs PAK Live Streaming: टीवी पर नहीं होगा प्रसारण, यहां देख सकते हैं तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.