Move to Jagran APP

Ind A vs NZ A: शुभमन गिल की पारी काम नहीं आई, न्यूजीलैंड की टीम भारत पर हुई हावी

शुभमन गिल की 83 रन की पारी के बावजूद भारत-ए टीम न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन 216 रन पर सिमट गया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 07:04 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 07:04 PM (IST)
Ind A vs NZ A: शुभमन गिल की पारी काम नहीं आई, न्यूजीलैंड की टीम भारत पर हुई हावी
Ind A vs NZ A: शुभमन गिल की पारी काम नहीं आई, न्यूजीलैंड की टीम भारत पर हुई हावी

क्राइस्टचर्च, प्रेट्र। शुभमन गिल की 83 रन की पारी के बावजूद भारत-ए गुरुवार को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन 216 रन पर सिमट गया, जिससे मेजबान टीम ने अपना पलड़ा भारी रखा। न्यूजीलैंड-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 105 रन बनाए। मेजबान टीम अब सिर्फ 111 रन से पीछे है, जबकि उसके आठ विकेट बाकी हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम भारत पर पूरी तरह से हावी दिखी। 

prime article banner

न्यूजीलैंड-ए के कप्तान हैमिश रदरफोर्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हेगले ओवल में भारत-ए ने 17वें ओवर तक 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। 20 साल के गिल को इसके बाद कप्तान हनुमा विहारी (51) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़कर पारी को संभाला। गिल ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की और कई आकर्षक शॉट खेले। ऑफ स्पिनर कोल मैकोची (3/33) ने विहारी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। विहारी ने मैकोची पर स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद सिली मिड ऑन पर खड़े रचिन रवींद्र के पैर से टकराकर हवा में उछल गई और विकेटकीपर डेन क्लीवर ने आसान कैच लपका।

विहारी ने 79 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे। माइकल रे (4/54) ने इसके बाद गिल को भी पवेलियन की राह दिखाकर भारत-ए का स्कोर पांच विकेट पर 183 रन किया। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 83 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के मारे। इसके बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। न्यूजीलैंड-ए ने दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रदरफोर्ड (28) और रवींद्र (47) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 105 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विल यंग 26, जबकि अयाज पटेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.