Move to Jagran APP

India vs Australia World Cup 2019: भारत की विश्व कप में लगातार दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

India vs Australia World Cup 2019 विश्व कप के 14वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2019 की दूसरी जीत दर्ज की है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 08 Jun 2019 10:02 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jun 2019 07:27 AM (IST)
India vs Australia World Cup 2019: भारत की विश्व कप में लगातार दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया
India vs Australia World Cup 2019: भारत की विश्व कप में लगातार दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

ओवल, जेएनएन। India vs Australia ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया है। ओवल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।

loksabha election banner

पहले खेलते हुए भारत ने 5 विकेट पर 352 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 316 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से शिखर धवन ने शतक, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जड़ा। 

मिचेल स्टार्क रन आउट

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क रन आउट हो गए। विजय शंकर के थ्रो को भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी तरह से स्टंप्स में मारा। स्टार्क ने 3 रन बनाए। 

एलेक्स कैरी का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाकर वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक लगाया।

पैट कमिंस आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका पैट कमिंस के रूप में लगा। कमिंस 7 गेंदों में 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे धौनी का शिकार हुए।

46 ओवर का खेल समाप्त

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 46 ओवर खत्म हो गए हैं। इसके बाद टीम का स्कोर 291 रन पर 7 विकेट है। 

कुल्टर नाइल आउट हुए

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका नाथन कुल्टर नाइल के रूप में लगा। कुल्टर नाइल 9 गेंदों में 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। 

44 ओवर समाप्त

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 44 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 278/6 है। ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंदों में 75 रन बनाने हैं। 

मैक्सवेल आउट हुए

41वें ओवर में युजवेंद्र चहल की चौथी गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों में 28 रन बनाकर रविंद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट हुए। इस तरह कंगारू टीम को छठा झटका लगा। 

स्टोइनिस क्लीन बोल्ड

40वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड किया। स्टोइनिस बिना खाता खोले आउट हुए। 40 के बाद कंगारू टीम का स्कोर 238/5 है। 

स्टीव स्मिथ आउट

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा। स्टीव स्मिथ भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर LBW आउट हुए। स्मिथ ने 70 गेंदों में 69 रन बनाए। 

38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 222/3

353 रन के टारगेट का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 222 रन बना लिए हैं। इस समय ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।

ख्वाजा क्लीन बोल्ड

जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 42 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36.4 ओवर में 202 पर 3 विकेट है।

200 के पार ऑस्ट्रेलिया

36 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन बना लिए हैं। इस समय कंगारू टीम के सिर्फ 2 विकेट गिरे हैं। बाकी बची 84 गेंदों में कंगारू टीम को 152 रन बनाने हैं। 

33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 172/2

353 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में 172 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। 17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 181 रन बनाने हैं।

30 ओवर का खेल समाप्त

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद कंगारू टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 155 रन है। बाकी बचे 20 ओवर में टीम को 198 रनों की जरूरत है।

डेविड वार्नर आउट हुए

डेविड वार्नर को चहल ने अपना शिकार बनाया और उन्हें भुवी के हाथों कैच करवा दिया। वार्नर ने 84 गेंदों पर 56 रन बनाए। कंगारू टीम ने 24.4 ओवर में दो विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

कंगारू टीम ने 21 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। बुमराह ने चार ओवर में 17 रन दिए हैं। 

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 99/1 

353 रन का पीछा कर रही कंगारू टीम ने 20 ओवर में करीब 5 के औसत से 99 रन बना लिए हैं।  

18 ओवर का खेल खत्म

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 87 रन बना लिए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक विकेट गिरा है। 

16 ओवर का खेल समाप्त

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 16 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इसके बाद कंगारू टीम का स्कोर 75 रन पर एक विकेट है। फिलहाल, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।

कप्तान फिंच रन आउट

भारत को पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर इंतजार करना पड़ा। हालांकि, पहला विकेट रन आउट के रूप में गिरा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच 35 गेंदों में 36 रन बनाकर केदार जाधव के थ्रो पर हार्दिक पांड्या के हाथों रन आउट हुए। 13.1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1 है।

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

फिंच और वार्नर नेे टीम को धीमी पर अच्छी शुरुआत दिलाई है। 11 ओवर के बाद इस टीम ने बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिए हैं। 

10 ओवर का खेल समाप्त

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद टीम का स्कोर 48 रन है। भारत अभी पहले विकेट की तलाश में है।

ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत

सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। 

फिंच व वार्नर ने की संभली शुरुआत

फिंच व वार्नर अभी किसी भी तरह का रिस्क लेने से बच रहे हैं। चार ओवर के बाद इस टीम ने बिना कोई विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत फिंच और वार्नर ने की। पहले ओवर के बाद कंगारू टीम ने तीन रन बना लिए हैं। भुवी ने पहले ओवर में तीन रन दिए। 

भारत की पारी समाप्त

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए। भारत की ओर से शिखर धवन ने 117, विराट कोहली ने 82, रोहित शर्मा ने 57, हार्दिक पांड्या ने 48, धौनी ने 27 रन बनाए, जबकि केएल राहुल नाबाद 11 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 2, पैट कमिंस, पैट कमिंस और नाथन कुल्टर नाइल ने एक-एक विकेट लिया।  

कोहली आउट हुए

भारतीय कप्तान विराट कोहली आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के ओवर में पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हुए। कोहली ने 77 गेंदों में 82 रन बनाए।

धौनी आउट हुए

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एमएस धौनी 14 गेंदों में 27 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए। 

49 ओवर का खेल समाप्त

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 49 ओवर में 338 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कुल तीन विकेट गिरे हैं। 

48 ओवर में 325/3 

48 ओवर में टीम इंडिया ने 325 रन बना लिए हैं। इस ओवर में केवल 9 रन आए।

47 ओवर का खेल खत्म

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 47 ओवर में 316 रन बना लिए हैं। इस समय कप्तान कोहली और धौनी क्रीज पर हैं। अभी 18 गेंद खेली जानी बाकी हैं।

पांड्या आउट हुए

हार्दिक पांड्या 27 गेंदों में 48 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एरोन फिंच के हाथों कैच आउट हुए। पांड्या के आउट होने के बाद एमएस धौनी क्रीज पर आए हैं।

45 ओवर का खेल समाप्त

भारत ने 45 ओवर में 293 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कोहली और पांड्या हैं जो ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं।

पांड्या का तूफान जारी

44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 281 रन पर 2 विकेट है। फिलहाल, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है।

पांड्या दिखा रहे हैं दम

हार्दिक पांड्या तेज पारी खेल रहे है। उन्होंने इस ओवर में जंपा की गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया। भारत ने 43 ओवर के बाद दो विकेट पर 281 रन बना लिए हैं। 

42 ओवर समाप्त

टीम इंडिया की पारी के 42 ओवर समाप्त हो गए हैं। 42 ओवर में टीम का स्कोर 257 रन पर 2 विकेट है।

विराट ने लगाया अर्धशतक

कप्तान विराट ने अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम ने 41 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। 

अर्धशतक के करीब विराट

विराट इस वक्त 49 रन पर नाबाद हैं। भारतीय टीम ने 40 ओवर के बाद दो विकेट पर 236 रन बना लिए हैं। उनके साथ हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। 

शिखर धवन आउट हुए

37वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन 109 गेंदों में 117 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 220 रन पर 2 विकेट है। 

200 के पार भारत

भारत ने 34 ओवर में ही 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 201 रन है। 

भारत की पारी के 33 ओवर का खेल खत्म

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर खेल लिए हैं। इसके बाद भारत का स्कोर 190/1 है। शिखर धवन 100 और विराट कोहली 28 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

शिखर धवन ने ठोका शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने 95 गेंदों में शतक ठोका है। शिखर धवन ने इस पारी में 13 चौके लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन का ये चौथा शतक है।

32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/1

भारत की पारी के 32 ओवर समाप्त हो गए हैं। 32 ओवर के बाद स्कोर 182 रन पर एक विकेट है। इस समस शिखर धवन 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

शतक के करीब शिखर

भारत की पारी के 30 ओवर खत्म हो गए हैं। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170 रन है। शिखर धवन शतक के बेहद करीब हैं। धवन 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/1

शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए हैं। 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153 रन पर एक विकेट है। दोनों खिलाड़ी पिछले दो-तीन ओवरों से अच्छे रन बना रहे हैं।

टीम इंडिया की आधी पारी समाप्त

टीम इंडिया की पारी के 25 ओवर समाप्त हो गए हैं। 25 ओवर के बाद भारत स्कोर एक विकेट पर 136 रन है। रन गति को बढ़ाने के लिए शिखर धवन अब चांस ले रहे हैं।

24 ओवर समाप्त 

24 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं।

अर्धशतक लगाकार आउट हुए रोहित

रोहित व धवन के बीच पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप को नाथन कुल्टर नाइल ने तोड़ा। उन्होंने रोहित को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया। रोहित ने 57 रन की पारी खेली। 

टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए

भारतीय टीम ने अपने 100 रन 19 वें ओवर में पूरा कर लिया। रोहित शर्मा भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। 

धवन ने लगाया अर्धशतक

धवन ने इस विश्व कप का पहला जबकि अपने वनडे करियर का 26वां अर्धशतक लगाया। 18 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 96 रन बना लिए हैं। 

असरहीन रहे अब तक कंगारू गेंदबाज

ओवल की पिच के बारे में जो कहा जा रहा था वैसा कुछ अब तक तो देखने को नहीं मिला। भारीतय टीम को दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिला दी है और 17 ओवर के बाद 90 रन बन चुके हैं। धवन 47 रन पर नाबाद हैं जबकि रोहित 40 रन पर खेल रहे हैं। 

15 ओवर का खेल खत्म

ओवल में भारतीय टीम की बेहद सधी शुरुआत हुई है। पहले विकेट लिए 75 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं। 

मैक्सवेल ने दिए सात रन

13वें ओवर में मैक्सवेल ने सात रन दिए। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 62 रन हो गया है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाए। 

अटैक पर आए एडम जंपा

एडम जंपा को अटैक पर लाया गया है। अपने पहले ओवर में ही जंपा ने इस ओवर में 11 रन दिए। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच 55 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

पहले पावरप्ले का खेल खत्म

पहले पावरप्ले यानी दस ओवर में भारतीय टीम ने 41 रन बना लिए हैं। धवन 27 जबकि रोहित शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद हैं। 

भारत के लिए अच्छा संकेत

अब तक के ओवरों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बैट पर गेंद काफी अच्छे तरीके से आ रही है। ये टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। धवन भी रंग में दिख रहे हैं जबकि रोहित ने फिर से काफी संभलकर शुरुआत की है। टीम इंडिया के बड़े स्कोर के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी बहुत ही जरूरी है। नौ ओवर के बाद टीम इंडिया ने 39 रन बना लिए हैं। 

भारतीय टीम की धीमी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की धीमी पर सधी शुरुआत हुई है। रोहित व धवन के बीच पहले विकेट के लिए अब तक 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। आठ ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। धवन ने आठवें ओवर में कूल्टर नाइल की गेंद पर तीन चौके लगाए। इस ओवर से कुल 14 रन आए। 

पांच ओवर का खेल खत्म

टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। पैंट कमिंस ने तीन ओवर में 11 रन दिए हैं। रोहित सात व धवन दस रन पर नाबाद हैं। 

तीन ओवर का खेल खत्म

तीन ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने नौ रन बना लिए हैं। अब तक टीम इंडिया को कोई विकेट नहीं गिरा है। पैट कमिंस ने अपने दो ओवर में चार रन दिए हैं। 

स्टार्क ने फेंका दूसरा ओवर 

कंगारू टीम की तरफ से दूसरा ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका और  इस ओवर में उन्होंने 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। इस ओवर में पांच रन बने और टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं। 

एक ओवर का खेल खत्म

पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए। पिच से जितनी उछाल की उम्मीद थी उतनी मिली नहीं। भारत ने एक ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा दो रन बनाकर नाबाद हैं। धवन ने अभी अपना खाता नहीं खोला है। 

रोहित व धवन क्रीज पर

भारतीय  पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा व शिखर धवन क्रीज पर आ चुके हैं। कंगारू टीम की तरफ से पहला ओवर पैट कमिंस फेंक रहे हैं। 

विश्व कप में भारत व ऑस्टेलिया

अब तक हुए विश्व कप में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 11 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने तीन व ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीते हैं। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह। 

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टायनिस, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचेल सैंटनर, एजम जंपा। 

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। विराट ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

इस विश्व कप में ये भारत का दूसरा मुकाबला है। टीम इंडिया ने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था और टीम का मनोबल काफी ऊंचा है जबकि कंगारू टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और उसने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। टीम इंडिया ओवल स्‍टेडियम पहुंच गई है।

दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। टीम इंडिया या फिर ऑस्ट्रेलिया किसी भी मामले में एक-दूसरे से कम नहीं दिख रहे हैं। भारतीय टीम की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद शुभ संकेत है तो धवन, विराट, धौनी, केदार, हार्दिक जैसे बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं।

ओवल की पिच तेज होगी और यहां पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलने वाली है ऐसे में भारतीय टीम को अपने अंतिम ग्यारह का चयन बेहद सावधानी से करना होगा। बुमराह टीम के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं तो स्पिनर युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव टीम को मध्यक्रम में विकेट दिलाने में माहिर हैं। भारतीय टीम हो सकता है इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किसे बाहर किया जाता है। 

सबसे ज्यादा बार विश्व कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट महाकुंभ में पहुंचते ही एक अलग स्तर पर चली जाती है और उसे यहां हराना आसान काम नहीं है। स्मिथ, वार्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की वापसी से यह टीम बेहतरीन हो गई है।

स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेकर सबको चेता भी दिया है। उनका अंतिम एकादश पूरी तरह सेट है और ऐसे में उनसे लड़ना आसान नहीं होगा। यह टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरी है और अब उसके पास वह सभी विकल्प मौजूद हैं, जो एक टीम को विश्व चैंपियन चैंपियन बनाते हैं।

राहत की बात यह है कि रविवार को लंदन में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि बादलों की लुकाछुपी जारी रहेगी। ओवल की पिच सख्त नजर आ रही है और उसमें हल्की घास भी है। पिच में उछाल देखने को मिलेगा और गुड लेंथ गेंद भी उठकर आ सकती हैं। आसमान में बादल रहने पर यहां स्विंग मिलती ही है। ऐसे में भारतीय ओपनरों खासकर धवन को संभलकर खेलना होगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.