Move to Jagran APP

गेल के तूफानी शतक पर आदिल ने फेरा पानी, इंग्लैंड से 29 रन से हारा विंडीज

आदिल राशिद ने पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को हार की तरफ ढ़केल दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 28 Feb 2019 08:31 PM (IST)Updated: Thu, 28 Feb 2019 08:31 PM (IST)
गेल के तूफानी शतक पर आदिल ने फेरा पानी, इंग्लैंड से 29 रन से हारा विंडीज
गेल के तूफानी शतक पर आदिल ने फेरा पानी, इंग्लैंड से 29 रन से हारा विंडीज

सेंट जॉर्ज, एएफपी। आदिल राशिद की अंतिम पांच गेंदों पर चार विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार की सुबह सेंट जॉर्ज स्टेडियम में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 29 रनों से हराया। मेहमान टीम के छह विकेट पर 418 रन के विशाल स्कोर के आगे घरेलू टीम अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की 97 गेंदों में 162 रन (14 छक्के, 11 चौके) की आक्रामक पारी के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी। कैरेबियाई सरजमीं पर यह वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।

loksabha election banner

मेजबान टीम 48वें ओवर तक दौड़ में बनी हुई थी। इसके बाद लेग स्पिनर राशिद ने कार्लोस ब्रेथवेट और एश्ले नर्स के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 88 रन की साझेदारी का अंत किया। इसके बाद राशिद ने पुछल्ले बल्लेबाजों के विकेट झटके और अगली चार गेंद में अंतिम तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवर में 85 रन देकर पांच विकेट झटके। राशिद ने पारी के अंतिम पांच विकेट लिए। वहीं, मार्क वुड ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 60 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की टीम इस तरह 48 ओवर में 389 रन पर सिमट गई, जो उसका वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है, लेकिन उसने अंतिम चार विकेट बिना कोई रन दिए गंवा दिए।

वेस्टइंडीज के लिए गेल के शतक के अलावा डेरेन ब्रावो ने 61 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। गेल और होल्डर के बीच पांचवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी का अंत 35वें ओवर में गेल के बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड होने से हुआ। गेल ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 55 गेंदों पर शतक पूरा किया और वनडे क्रिकेट में 10000 रन एवं 300 छक्के पूरे किए। ब्रेथवेट ने 50 रन बनाकर वनडे में पहला अर्धशतक जमाया और एश्ले नर्स ने 43 रन की पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़े।

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए शीर्ष क्रम में एलेक्स हेल्स ने 82 रन की पारी खेली। चोटिल जेसन रॉय की जगह शामिल हुए एलेक्स ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ 100 रन जोड़े। जोस बटलर ने महज 77 गेंद में 12 छक्के और 13 चौके की मदद से 150 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 60 गेंदों पर शतक पूरा किया। कप्तान इयोन मोर्गन ने 88 गेंद में छह छक्के और आठ चौकों की मदद से 103 रन बनाए। उनके बीच चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी 21 से कम ओवर में बनी।

इस जीत से इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का अंतिम मैच सेंट लूसिया में शनिवार को खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज में लगातार बारिश के कारण तीसरे वनडे में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी।

नंबर गेम :

-20 बार वनडे क्रिकेट में 400 या ज्यादा के स्कोर बन चुका है। दक्षिण अफ्रीका छह, भारत पांच, इंग्लैंड चार, ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका दो-दो और न्यूजीलैंड एक बार यह आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं

-04 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 400 या ज्यादा का स्कोर बन चुका है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ दो-दो बार ऐसा हो चुका है। इनके बाद पाकिस्तान, जिंबाब्वे, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स और बरमूडा (सभी एक-एक बार) का नंबर आता है

--532 रन (64 चौके, 46 छक्के) बने इस मैच में सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से। यह बाउंड्री शॉट के जरिये एक वनडे मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले रिकॉर्ड 504 रन (87 चौके, 26 छक्के) का था, जो दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहानिसबर्ग वनडे में 12 मार्च 2006 को बने थे

-14 छक्के जड़े क्रिस गेल ने इस मैच में। वह फरवरी 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में 16 छक्के जड़ चुके हैं

-12 छक्के जड़े जोस बटलर ने इस मैच में। वह इंग्लैंड की ओर से एक वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड सुधारा, जो उन्होंने आठ छक्कों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में नवंबर 2015 में बनाया था

-300 छक्के वनडे में पूरे किए गेल (305) ने। ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ पाकिस्तान शाहिद अफरीदी (351) ने जड़े हैं

-- 10000 वनडे रन पूरे किए गेल (10074) ने। ऐसा करने वाले 14वें बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज की ओर से उनसे ज्यादा वनडे रन सिर्फ ब्रायन लारा (10405) ने बनाए हैं

-25वां वनडे शतक पूरा किया गेल ने। वनडे में ऐसा करने वाले वह सिर्फ आठवें और वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने

वनडे में इंग्लैंड के सर्वाधिक स्कोर

स्कोर, बनाम, स्थान, तारीख

481/6, ऑस्ट्रेलिया, नॉटिंघम, 19.06.2018

444/3, पाकिस्तान, नॉटिंघम, 30.08.2016

418/6, वेस्टइंडीज, सेंट जॉर्ज, 27.02.2019

408/9, न्यूजीलैंड, बर्मिघम, 09.06.2015

399/9, दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन, 03.02.2016

एक वनडे में किसी टीम के सबसे ज्यादा छक्के

छक्के, टीम, बनाम, स्थान, तारीख

24, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, सेंट जॉर्ज, 27.02.2019

23, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 20.02.2019

22, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, क्वींसटाउन, 01.01.2014

22, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, सेंट जॉर्ज, 27.02.2019

21, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नॉटिंघम, 19.06.2018

एक वनडे में दोनों टीम की ओर से सबसे ज्यादा छक्के

छक्के, दोनों टीमें, स्थान, तारीख

46, इंग्लैंड व वेस्टइंडीज, सेंट जॉर्ज, 27.02.2019

38, भारत व ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 02.11.2013

31, भारत व न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च, 08.03.2009

31, न्यूजीलैंड व वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, 21.03.2015

29, इंग्लैंड व वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 20.02.2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.