Move to Jagran APP

जीत की राह पर लौटने को बेताब बेंगलूर

लगातार उतार चढ़ाव वाले प्रदर्शन से अंकतालिका में पांचवें स्थान पर खिसकने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की टीम बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। उधर, किंग्स इलेवन के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है और आरसीबी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।

By Edited By: Published: Wed, 02 May 2012 09:19 AM (IST)Updated: Wed, 02 May 2012 09:19 AM (IST)
जीत की राह पर लौटने को बेताब बेंगलूर

बेंगलूर। लगातार उतार चढ़ाव वाले प्रदर्शन से अंकतालिका में पांचवें स्थान पर खिसकने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की टीम बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। उधर, किंग्स इलेवन के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है और आरसीबी को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। आरसीबी पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में मिली पांच विकेट की जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा, लेकिन इंद्रदेव फिर से उसकी उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बुधवार को आंधी के साथ तेज बारिश आ सकती है। किसमें कितना है दम :

loksabha election banner

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर :

आरसीबी के विदेशी खिलाड़ी क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कुछ हद तक तिलकरत्ने दिलशान ने टीम की जीतों में अब तक अहम भूमिका निभाई है, लेकिन उसकी मुख्य चिंता घरेलू खिलाडि़यों का लचर प्रदर्शन है। विराट कोहली, सौरभ तिवारी, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा अब तक बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे हैं। आइपीएल-5 की शुरुआत से पहले कोहली बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन वे इस टूर्नामेंट में अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने आठ मैच में केवल 147 रन बनाए हैं और उनके नाम पर केवल एक अ‌र्द्धशतक दर्ज है। यदि कोहली का बल्ला रन उगलना शुरू कर दे तो आरसीबी अलग तरह की टीम दिखने लगेगी। तेज गेंदबाजों में जहीर खान ने बीच-बीच में प्रभावित किया है, लेकिन आर विनय कुमार और युवा हर्शल पटेल महंगे साबित हुए हैं। मुरलीधरन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आरसीबी टीम प्रबंधन इसको लेकर असमंजस में है कि वह कप्तान डेनियल विटोरी और श्रीलंका के इस खिलाड़ी को किस तरह से अंतिम एकादश में फिट करे।

अब तक : खेले नौ, जीते चार, हारे चार, एक रद

किंग्स इलेवन पंजाब :

किंग्स इलेवन पंजाब धीमी शुरुआत के बाद धीरे-धीरे लय में लौटती दिख रही है। पंजाब की टीम गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स पर पिछले मैच में सात रन की जीत के बाद अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन के नौ मैच में आठ अंक हैं और प्ले ऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए उसके लिए आगे के मैच काफी महत्वपूर्ण हैं। पंजाब की टीम कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के चोटिल होने से परेशान है। गिलक्रिस्ट की अनुपस्थिति में किंग्स इलेवन काफी हद तक कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी पर निर्भर है। हसी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई शॉन मार्श ने भी रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक नौ पारियों में 258 रन ठोके हैं। युवा मंदीप सिंह ने भी अच्छी फॉर्म दिखाई है। उनके नाम पर 234 रन दर्ज हैं। गेंदबाजी में परविंदर अवाना और अजहर महमूद को शामिल करने से पंजाब का तेज आक्रमण मजबूत हुआ है। किंग्स इलेवन के स्पिन विभाग की अगुआई पीयूष चावला कर रहे हैं जिन्होंने अब तक 6.26 के इकॉनोमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।

अब तक : खेले नौ, जीते चार, हारे पौंच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

समय : रात आठ बजे

स्थान : बेंगलूर

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.