Move to Jagran APP

केएल राहुल की तूफानी शतकीय पारी देख डरी राजस्थान रॉयल्स, कर दी मैच ना खेलने की गुजारिश

Kings XI Punjab के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ तूफानी शतक ठोका था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को लगता है कि उनको अगले मैच में आराम दिया जाए क्योंकि राजस्थान का अगला मैच पंजाब से है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Fri, 25 Sep 2020 06:12 PM (IST)Updated: Fri, 25 Sep 2020 06:12 PM (IST)
केएल राहुल की तूफानी शतकीय पारी देख डरी राजस्थान रॉयल्स, कर दी मैच ना खेलने की गुजारिश
KL Rahul ने RCB के खिलाफ शतक ठोका है। (Photo PTI)

नई दिल्ली, जेएनएन। गुरुवार 24 सितंबर को आइपीएल 2020 का छठा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम पंजाब के कप्तान केएल राहुल से ही 23 रन से हार गई, क्योंकि केएल राहुल ने अकेले 132 रन बनाए थे, जबकि टीम ने 206 रन का विशाल स्कोर हासिल किया था। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। इस तरह विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी केएल राहुल के निजी स्कोर से भी 23 रन पीछे रह गई।

loksabha election banner

केएल राहुल ने 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 132 रन की पारी खेली थी। इस पारी को देखकर अन्य विपक्षी टीमों को भी थोड़ा बहुत डर लगने लगा होगा, जिसकी एक झलक राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी दिखी है। यही कारण है राजस्थान रॉयल्स ने केएल राहुल को अगले मैच में आराम करने की सलाह दी है, क्योंकि अगला मैच पंजाब की टीम का राजस्थान के साथ ही होना है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने ये मजाकिया लहजे में कहा है, लेकिन एक बात तय है कि कोई भी टीम इतनी बड़ी पारी विपक्षी कप्तान से देखना नहीं चाहेगी।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी की ओर से एक ट्वीट किया गया है। केएल राहुल की तूफानी शतकीय पारी के बाद RR ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, "हैलो, केएल राहुल, शानदार पारी (और जबरदस्त सेलिब्रेशन) लगता है कि आप अगले मैच में आराम के पात्र हैं।" इस पोस्ट में राजस्थान रॉयल्स ने एक दुखी वाली इमोजी भी लगाई है। इससे लगता है कि राजस्थान की टीम नहीं चाहती कि उनके खिलाफ केएल राहुल खेलें और अगर खेले भी तो इतनी तूफानी पारी न खेलें। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 27 सितंबर को शारजाह में खेला जाएगा। शारजाह काफी छोटा मैदान है। इस मैदान पर अभी एक मैच खेला गया है, जिसमें 33 छक्के लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.