Move to Jagran APP

PBKS vs CSK: MS Dhoni और Jitesh Sharma के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 साल बाद IPL में फिर दोहराया इतिहास

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सीएसके ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। इस मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हर्षल पटेल का शिकार बने। धोनी मौजूदा सीजन में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए। वहीं पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान जितेश शर्मा और धोनी ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Mon, 06 May 2024 05:09 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2024 05:09 PM (IST)
MS Dhoni और Jitesh Sharma ने 12 साल बाद आईपीएल में दोहराया इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और सीएसके (PBKS vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 54वां मैच खेला गया, जिसमें सीएसके को 28 रन से जीत मिली। ये मैच सीएसके ने भले ही जीत लिया हो, लेकिन उस वक्त फैंस की सांसें थम सी गईं, जब पूर्व सीएसके कप्तान एमएस धोनी गोल्डन डक पर आउट हुए। पहली ही गेंद पर धोनी गच्चा खा बैठे और हर्षल ने उन्हें शून्य पर पवेलियन भेजा।

loksabha election banner

एमएस धोनी पहली बार आईपीएल 2024 में गोल्डक डक का शिकार बने। वहीं, पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा भी पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। सिमरजीत सिंह ने 10वें ओवर में जितेश को एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान जितेश शर्मा और एमएस धोनी ने मिलकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

MS Dhoni और Jitesh Sharma ने 12 साल बाद आईपीएल में दोहराया इतिहास

दरअसल, आईपीएल (IPL) के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब दोनों ही टीम के विकेटकीपर आईपीएल के मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए। धोनी (Dhoni) और जितेश (Jitesh Sharma) ने 12 साल बाद आईपीएल में इतिहास दोहराया। इससे पहले ये नजारा, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच में देखने को मिला था, जिसमें दिनेश कार्तिक और श्रीवत्स गोस्वामी डक का शिकार हुए थे।

उस वक्त दिनेश कार्तिक मुंबई इंडियंस और गोस्वामी राजस्थान के विकेटकीपर थे। देखा जाए तो, यह ओवरऑल पांचवीं बार रहा जब दोमों टीम के विकेटकीपर डक पर आउट हुए। इससे पहले पिछले साल अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में देखने को मिला था।

दोनों विकेटकीपर आईपीएल मैच में शून्य पर आउट हुए

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर, 2010

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े- 2012

गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद- 2023

पंजाब किंग्स बनाम सीएसके, धर्मशाला-2024

यह भी पढ़ें: Dean Elgar का सनसनीखेज खुलासा, राजनीति के कारण खत्‍म हुआ करियर; बोले- पता होता तो कभी कप्‍तानी...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.