Move to Jagran APP

IPL 2024: KL Rahul पर सरेआम भड़कने वाले संजीव गोयनका को Mohammed Shami ने लताड़ा, कहा- शर्मनाक, बात करने का...

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की शर्मनाक हार के बाद टीम ओनर संजीव गोयनका को केएल राहुल पर भड़कते हुए देखा गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद शमी भारतीय टीम के साथ खिलाड़ी केएल राहुल के समर्थन में उतरे। क्रिकबज के लाइव शो के दौरान शमी ने गोयनका पर जमकर भड़ास निकाली।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Fri, 10 May 2024 05:41 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2024 05:41 PM (IST)
मोहम्मद शमी ने संजीव गोयनका पर निकाली जमकर भड़ास। फाइल फोटो

स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास निकालने वाले संजीव गोयनका को खूब खरीखोटी सुनाई है। शमी ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद भड़के टीम के मालिक संजीव गोयनका की ऐसी प्रतिक्रिया के लिए खेल में कोई जगह नहीं है।

loksabha election banner

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की शर्मनाक हार के बाद टीम ओनर संजीव गोयनका को केएल राहुल पर भड़कते हुए देखा गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद शमी भारतीय टीम के साथ खिलाड़ी केएल राहुल के समर्थन में उतरे। क्रिकबज के लाइव शो के दौरान शमी ने गोयनका पर जमकर भड़ास निकाली।

इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती

शमी ने कहा, लाखों-करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं, आपसे सीखते हैं। अगर कैमरे के सामने ऐसी चीजें होती हैं तो यह शर्मनाक है। आपका बात करने का एक दायरा होना चाहिए। ये मैसेज बहुत गलत जाता है। खिलाड़ियों की अपनी गरिमा है और आपकी भी एक टीम ओनर के तौर पर अपनी पहचान है। इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: धांसू जीत के बाद भी खुश क्यों नहीं हैं Faf Du Plessis? टीम की इस से आदत हैं परेशान

गुस्सा करने का अलग-अलग तरीका

शमी ने आगे कहा, वह कप्तान हैं, कोई सामान्य खिलाड़ी नहीं। यह एक टीम गेम है; अगर योजना सफल नहीं हुई तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। खेल में कुछ भी संभव है। मैं समझता हूं कि अच्छे या बुरे दिन हो सकते हैं, लेकिन हर खिलाड़ी का सम्मान है, और बात करने का एक तरीका है। अगर आपको गुस्सा करना है तो कई अलग-अलग तरीके हैं।

यह भी पढे़ं- IPL 2024: 'पार्टी नहीं क्रिकेट पर ध्यान दो...' DC के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान से मिली सलाह, पूर्व खिलाड़ी ने लगाई फटकार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.