Move to Jagran APP

LSG vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज करेंगे राज, जानें क्या कहती है इकाना की पिच रिपोर्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। राजस्थान ने अपने 8 में से 7 मैच जीते हैं और वह टॉप पर मौजूद है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये मुकाबला जोरदार होगा। आईपीएल इतिहास की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अब तक केवल चार ही बार आमने-सामने आई हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Fri, 26 Apr 2024 06:41 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 06:41 PM (IST)
लखनऊ, इकाना स्टेडियम की पिट रिपोर्ट। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे मुकाबले में टॉप-4 की दो टीमें आमने-सामने होंगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगा। यह मुकाबला शनिवार को भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा।

loksabha election banner

लखनऊ सुपर जायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। राजस्थान ने अपने 8 में से 7 मैच जीते हैं और वह टॉप पर मौजूद है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये मुकाबला जोरदार होगा। आईपीएल इतिहास की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अब तक केवल चार ही बार आमने-सामने आई हैं।

देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर

इसमें से एक मैच लखनऊ और तीन मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं। यानी राजस्थान का पलड़ा लखनऊ पर भारी है, लेकिन यहां ये भी ध्यान रखना होगा कि मैच लखनऊ में है, जहां विरोधी टीम को ज्यादा मौके एलएसजी नहीं देती है। ऐसे में मुकाबला कांटे की टक्कर का होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- ICC ने Yuvraj Singh को बनाया T20 World Cup 2024 का ब्रांड एंबेसडर, 'Yuvi' ने कही दिल की बात

LSG vs RR पिच रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। मैदान बड़ा है और गेंद सीधे बल्ले पर आती है। लखनऊ की पिच पर स्पिनर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं। अगर शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट नहीं लिए तो फिर उनके लिए सफलता हासिल करना मुश्किल हो सकता है।

पहले बल्लेबाजी करना रहता है सेफ

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 6 टी20I सहित 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। पहले आईपीएल मैच से पहले यहां खेले गए 6 मैचों में लखनऊ की पिच पर पहली पारी का औसत 160 था। हालांकि, यहां 193 का स्कोर भी बना है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां अधिकतर समय जीत दर्ज की है।

यह भी पढे़ं- T20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट-हार्दिक और रिंकू बाहर! तीन विकेटकीपर का किया चयन; पूर्व भारतीय क्रिकटर ने चुनी चौंकाने वाली टीम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.