Move to Jagran APP

LSG vs CSK: करारी हार के बाद Ruturaj Gaikwad ने बताया कहां हुई गलती, अगले मैच की बताई क्या होगी रणनीति

धीमी पिच होने के चलते एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा लेकिन राहुल और डिकॉक ने जब बल्लेबाजी शुरू की तब पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल लगने लगी। ओस भी बाद में आ गई थी जिससे बल्लेबाजों को और आसानी हो गई। मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने भी ओस की बात की।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Sat, 20 Apr 2024 05:00 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 05:00 AM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन चेन्नई से मिली हार का बदला ले लिया। अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। बड़ी हार के बाद सीएसके (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ निराश दिखे। ऋतुराज ने हार के कारणों पर प्रकाश डाला।

loksabha election banner

मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, हमने पारी को अच्छा फिनिश किया। हालांकि, पावरप्ले के बाद हमने लगातार विकेट गंवाए। दूसरी पारी में ओस भी आई और मुझे लगता है कि हम दस पंद्रह रन पीछे रह गए। इस स्कोर का बचाव करना टी20 क्रिकेट मुश्किल रहता है।

'हम अच्छा होमवर्क करके आएंगे'

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा, 190 एक अच्छा स्कोर होता। एक क्षेत्र जिसमें हम पावरप्ले में विकेट लेने में सुधार करना चाहेंगे। इससे विपक्ष पर दबाव बनेगा। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। अब जबकि हमारे पास तीन घरेलू मैच हैं तो हम अच्छा होमवर्क करके आएंगे।

यह भी पढे़ं- 'मैं हूं वो लकी...' MS Dhoni से खास गिफ्ट मिलने के बाद वायरल हुई नन्ही बच्ची, मेहर ने बताया क्या है उसका सपना

केएल राहुल और डिकॉक ने दमदार बल्लेबाजी

बता दें कि धीमी पिच होने के चलते एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन राहुल और डिकॉक ने जब बल्लेबाजी शुरू की तब पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल लगने लगी। ओस भी बाद में आ गई थी, जिससे बल्लेबाजों को और आसानी हो गई। हालांकि, चेन्नई के गेंदबाजों की ओर से भी प्रतिस्पर्धा देखने को नहीं मिली और लखनऊ को एक बड़ी जीत मिल गई।

यह भी पढ़ें- LSG vs CSK: 'मुझे बता कैसे पकड़ा...' Jadeja ने लपका केएल राहुल का अद्भुत कैच, धोनी ने रिक्रिएट करवाई फील्डिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.