Move to Jagran APP

केएल राहुल ने तोड़ा विस्फोटक क्रिस गेल का रिकार्ड, हार के बाद भी रचा इतिहास

KL Rahul breaks Chris Gayle record धमाकेदार फार्म में चल रहे राहुल ने पिछले तीन सीजन में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके नाम 15 मुकाबले के बाद 616 रन बनाए जिसमें दो शतकीय पारी शामिल रही।

By Viplove KumarEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 01:07 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 07:32 PM (IST)
केएल राहुल ने तोड़ा विस्फोटक क्रिस गेल का रिकार्ड, हार के बाद भी रचा इतिहास
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने उतरे केएल राहुल की टीम को एलिमिनेटर में हार मिली। रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर टीम को 14 रन से हार मिली और उसके टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया। इस मैच में कप्तान राहुल ने 79 रन की पारी खेले लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

loksabha election banner

लखनऊ की टीम ने एलिमिनेटर में टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आरसीबी ने रजत पाटीदार के तूफानी शतक के दम पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन तक ही पहुंच पाई। 14 रन से मुकाबला हारने के साथ ही टीम आइपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गई।

राहुल ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड

धमाकेदार फार्म में चल रहे राहुल ने पिछले तीन सीजन में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके नाम 15 मुकाबले के बाद 616 रन बनाए जिसमें दो शतकीय पारी शामिल रही। उन्होंने इस दौरान क्रिस गेल को 100 पारियों में रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। 100 मैच के बाद राहुल ने 3889 रन बनाए हैं जबकि गेल ने 3626 रन ही बनाए थे। इस लिस्ट में डेविड वार्नर 3373 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। फाफ डु प्लेसिस ने 100 आइपीएल पारी के बाद 3373 रन बनाए थे। अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना ने 2901 रन बनाए थे। एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में 2890 रन के साथ सबसे नीचे नजर आते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.