Move to Jagran APP

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती

IPL 2021 KKR vs RCB Match Preview अंकतालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स अभी तक टॉप 4 में प्रवेश नहीं कर पाई है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। ऐसे में ये मैच रोमांचक होगा।

By Vikash GaurEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 07:46 PM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 07:46 PM (IST)
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती
IPL 2021 KKR vs RCB Match Preview (फोटो आइपीएल)

अहमदाबाद, पीटीआइ। सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सोमवार को यहां आइपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को हराकर जीत की लय में वापस लौटने की कोशिश करेगी।

loksabha election banner

लगातार चार जीत के साथ एक समय शीर्ष पर चल रही विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी पिछले तीन मैचों में दो हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है। तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज अगर दिल्ली कैपिटल्स के रिषभ पंत और शिमरोन हेटमायर की आक्रामक जोड़ी के खिलाफ अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव नहीं करते तो आरसीबी अपने पिछले तीनों मैच गंवा चुकी होती।

केकेआर पर दबाव डालने के लिए टीम की नजरें अपने शीर्ष बल्लेबाजों कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल पर टिकी होंगी। प्रतिभावान युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे, क्योंकि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रन के बाद प्रभावी पारी नहीं खेल पाए हैं।

इयोन मोर्गन की अगुआई में सत्र की जीत से शुरुआत करने वाली केकेआर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और उसे सात मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है और उस पर लगातार तीसरे सत्र में जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। केकेआर के लिए सबसे बड़ी निराशा उसका शीर्षक्रम रहा है। शुभमन गिल, नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। गिल लगातार जूझ रहे हैं और अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं, जबकि राणा और त्रिपाठी ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिछले साल यूएई में टीम ने दिनेश कार्तिक की अगुआई में इससे कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार मैच जीते थे और तीन गंवाए थे लेकिन फिर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान मोर्गन को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मोर्गन को शीर्षक्रम को लेकर कड़े फैसले लेने की जरूरत है। टीम ने मौजूदा सत्र में अपने नए खिलाड़ी करुण नायर को अब तक मौका नहीं दिया है जिनका स्ट्राइक रेट 155.49 है और वह टी-20 में सलामी बल्लेबाज के रूप में दो शतक जड़ चुके हैं। टीम के गेंदबाजों, विशेषकर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी ने प्रभावित किया है।

 टीमें :

कोलकाता नाइटराइडर्स : इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फग्र्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल, मुहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल, डेनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मुहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत और फिन एलन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.