Move to Jagran APP

DC Vs RR Match Preview: दिल्ली की टीम है बेहद मजबूत, राजस्थान के लिए राह नहीं होगी आसान

IPL 2020 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना इस लीग की बेहद मजबूत टीम दिल्ली कैपटिल्स से होगा। दिल्ली की टीम श्रेयस की कप्तानी में गजब की लय में है और राजस्थान की टीम संघर्ष कर रही है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 06:58 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 03:28 PM (IST)
DC Vs RR Match Preview: दिल्ली की टीम है बेहद मजबूत, राजस्थान के लिए राह नहीं होगी आसान
IPL 2020 दिल्ली कैपिटल्स की टीम (फोटो- पीटीआइ)

शारजाह, प्रेट्र। IPL 2020 DC vs RR 23rd match preview: आइपीएल के 13वें सत्र में शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली इस सत्र में बेहतरीन फॉर्म में हैं और राजस्थान के लिए उससे निपटना एक बड़ी और मुश्किल चुनौती होगी। दिल्ली हर विभाग में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। उसकी बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

loksabha election banner

दिल्ली का हर खिलाड़ी दे रहा योगदान : दिल्ली के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वह इस सत्र कुछ खिलाडि़यों के दम पर नहीं है। वह संयुक्त प्रदर्शन कर रही है जहां हर कोई अपना योगदान दे रहा है। बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस हर मैच में अपने बल्ले से योगदान दे रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में स्टोइनिस ने निचले क्रम में आकर शानदार पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर दिया था। यहीं इस टीम की ताकत है। कोई न कोई दिल्ली के लिए चमक जाता है, जिससे टीम जीत के रास्ते पर बनी रहती है।

गेंदबाजी बेहद मजबूत : गेंदबाजी में मुख्य किरदार निश्चित तौर पर कैगिसो रबादा का रहा है और वह टीम के लिए इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। टीम को एक बड़ा झटका लगा है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा चोट के कारण लीग से बाहर हो गए हैं। पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन ने उनकी कमी नहीं खलने दी थी। अश्विन और अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को बांधे रखा था और राजस्थान के कमजोर मध्य क्रम को देखते हुए एक बार फिर इन दोनों का काम अहम होगा। रबादा के साथ एनरिक नॉत्र्जे ने नई गेंद बहुत अच्छे से संभाली है। इन दोनों ने अंतिम ओवरों में भी टीम के लिए अच्छा किया है।

राजस्थान को दिखाना होगा दम : राजस्थान की स्थिति दिल्ली से उल्टी है। वह कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन के दम पर है और गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के दम पर है। यह चलते हैं तो राजस्थान आगे रहती है। सैमसन ने सत्र की शुरुआत में प्रभावित प्रदर्शन किया था लेकिन पिछले कुछ मैचों में वह विफल रहे हैं। सैमसन के साथ पिछले सत्रों में भी यह देखने को मिला है कि वह सत्र की शुरुआत में जमकर बरसते हैं लेकिन बाद में आते-आते फॉर्म खो देते हैं। अब देखना होगा कि सैमसन इस क्रम को इस सत्र भी जारी रखते हैं या इसे खत्म करते हैं। राजस्थान के लिए कमजोर मध्य क्रम भी समस्या है जहां उसे नए विकल्प तराशने होंगे। टीम यहां टॉम कुर्रन को थोड़ा ऊपर भेज सकती है, जो बल्ले से अच्छा कर रहे हैं।

गेंदबाजी में दारोमदार आर्चर पर :

गेंदबाजी में आर्चर के जिम्मे ही सब कुछ रहा है। कुर्रन उनका साथ देते नजर आए हैं और स्पिन में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने पिछले मैच में अच्छा किया था, लेकिन निरंतरता टीम के लिए जरूरी है। यह मैदान छोटा है और यहां पिछले मैचों में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखे गए हैं। सैमसन ने इसी मैदान पर ताबड़तोड़ पारी खेली थी और अय्यर ने भी। ऐसे में एक बार फिर यहां निश्चित तौर पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है।

नंबर गेम :

- 20 मुकाबले अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली ने नौ और राजस्थान ने 11 जीते हैं। 

- 60 रन राजस्थान के खिलाफ दिल्ली का न्यूनतम स्कोर है, जबकि 115 रन राजस्थान का दिल्ली के खिलाफ है। 

दोनों टीमें :

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुर्रन।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉत्र्जे, तुषार देशपांडे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.