Move to Jagran APP

IPL 2019 RCB vs KKR: कोलकाता में गरजे विराट, कप्तान के तौर पर IPL में सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम

IPL 2019 RCB vs KKR बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ आइपीएल के इस सीजन का पहला शतक जड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 09:52 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 12:15 AM (IST)
IPL 2019 RCB vs KKR: कोलकाता में गरजे विराट, कप्तान के तौर पर IPL में सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम
IPL 2019 RCB vs KKR: कोलकाता में गरजे विराट, कप्तान के तौर पर IPL में सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम

 नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 RCB vs KKR आइपीएल के 35वें मैच में कोलकाता में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का जलवा मैदान पर दिखा। केकेआर के खिलाफ विराट ने तूफानी पारी खेलते हुए आइपीएल में अपना पांचवां शतक लगाया वहीं ये इस सीजन का उनका पहला शतक रहा। विराट की शतकीय पारी के दम पर बैंगलोर ने इस मैच में 213 रन का विशाल स्कोर कोलकाता के खिलाफ खड़ा कर दिया। 

loksabha election banner

 57 गेंदों पर विराट ने लगाया शतक

विराट ने केकेआर के खिलाफ बेहद सधी हुई पारी खेली। इस मैच में एबी नहीं खेल रहे थे और पूरी जिम्मेदारी विराट पर ही थी। विराट ओपनिंग करने आए। पहले उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पारी जमाई और फिर खेल के अंत में उन्होंने अपना विराट रूप दिखा दिया। उन्होंने 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि वो मैच की पहली पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए। विराट ने इस मैच में 58 गेंदों पर 100 रन बनाए। विराट ने अपनी पारी में चार छक्के और नौ चौके लगाए। विराट का स्ट्राइक रेट इस मैच में 172.41 का रहा।  उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अक्षदीप नाथ के साथ 41 रनों की साझेदारी की। जबकि तीसरे विकेट के लिए मोइन अली (28 गेंदों में 66 रन) के साथ 90 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। यही नहीं, तीसरे विकेट के लिए विराट ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के साथ 64 रनों की पार्टनरशिप भी की।

आइपीएल में दो वर्ष के बाद विराट ने लगाया शतक

इससे पहले विराट कोहली ने वर्ष 2016 में यानी इस सीजन में कुल चार शतक लगाए थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 और 2018 में एक भी शतक नहीं लगाया था। अब जाकर इस सीजन में उन्होंने शतक लगाने में सफलता हासिल की। वहीं आइपीएल में शतक लगाने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम पर है। गेल ने इस लीग में अब तक छह शतक लगाए हैं। विराट के नाम पर अब आइपीएल में कुल पांच शतक हो गए हैं। इसके साथ ही वो कप्तान के रूप में सर्वाधिक टी20 शतक जड़ने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अब वो इस मामले में सिर्फ इंग्लैंड के माइकल क्लिंगर से पीछे हैं जिनके नाम कप्तान के रूप में 6 टी20 शतक दर्ज हैं। वहीं, आइपीएल में विराट सर्वाधिक शतक जड़ने वाले कप्तान हैं।

Virat Kohli last three innings against KKR:

-68* (44) @ Bangalore 2018

-84 (49) @ Bangalore 2019

-100 (58) @ Kolkata 2019 

-Virat Kohli's highest IPL scores since his 4th three figure score in May 2016:

-100 (58) v KKR (Kolkata) 2019 

-92* (62) v MI (Wankhede) 2018

-84 (49) v KKR (Bangalore) 2019

-70 (40) v DD (Delhi) 2018

-68* (44) v KKR (Bangalore) 2018

इस सीजन में विराट का अब तक का प्रदर्शन

विराट कोहली ने इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए कुल नौ मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.00 की औसत से 378 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.51 का रहा है। वहीं विराट के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 172 मैचों में 5326 रन बनाए हैं। वो इस वक्त आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.