Move to Jagran APP

T20 World Cup 2024 के लिए जल्‍द होगी भारतीय टीम की घोषणा, हार्दिक पांड्या-संजू सैमसन को लग सकता है तगड़ा झटका

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए जल्‍द ही भारतीय टीम की घोषणा होने वाली है। सेलेक्‍शन पर ध्‍यान दें तो भारतीय टीम के पास हर एक पोजीशन के लिए कई विकल्‍प मौजूद हैं। ऐसे में स्‍टार हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन का पत्‍ता कट सकता है। ऋषभ पंत का चुना जाना तय माना जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Published: Fri, 26 Apr 2024 08:21 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 08:21 AM (IST)
संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या को लग सकता है झटका

प्रेट्र, नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा जल्द की जा सकती है। आईसीसी ने टीम चुनने के लिए एक मई की समयसीमा दी है, इसलिए बीसीसीआई इस सप्ताह के अंत में या फिर अगले सप्ताह की शुरुआत में टीम की घोषणा कर सकता है।

loksabha election banner

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है, जबकि दूसरे विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन से केएल राहुल आगे चल रहे हैं। चयनकर्ता जब टीम चयन करने के लिए बैठेंगे तो उनके सामने एक अतिरिक्त गेंदबाज चुनने की भी दुविधा होगी। अब ये देखना होगा कि वह तेज गेंदबाज आवेश खान को चुनते हैं या फिर धीमी पिचों को देखते हुए रवि बिश्नोई या ऑलराउंडर अक्षर पटेल में किसी एक को अवसर देते हैं।

शिवम या हार्दिक में से कौन?

पांड्या ने आइपीएल में आठ मैचों में 17 ओवर डाले हैं। अभी तक वह सात छक्के ही लगा सके हैं। उनके बल्ले से 150 रन ही निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 142 रहा है। हालांकि अभी हार्दिक का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है क्योंकि शिवम दुबे ने अभी तक एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की है।

यह भी पढ़ें: 'अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो...' नवजोत सिंह सिद्धू ने कोच राहुल द्रविड़ को दी खास सलाह

कौशल और गति के मामले में गेंदबाजी में शिवम कहीं भी हार्दिक के समकक्ष नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी में वह शानदार फॉर्म में है, जिससे उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

ऋषभ का खेलना तय

आईपीएल में 161 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच कड़ा मुकाबला है।

गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की है। वैसे बुमराह और कुलदीप को छोड़कर बाकी गेंदबाज आईपीएल में फॉर्म में नहीं है लिहाजा अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प अहम होगा।

इसके लिए आवेश, अक्षर और बिश्नोई के बीच मुकाबला है। आवेश ने करीब नौ की इकोनामी रेट से आठ विकेट लिए हैं। जबकि बिश्नोई ने नौ के भीतर की इकोनामी रेट से पांच विकेट चटकाए हैं। अक्षर ने सात विकेट लिए हैं और उनकी इकोनामी रेट सात के आसपास रही है। वह बल्लेबाजी में भी 132 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का जारी हुआ प्रोमो, इस बार क्या है खास; देखें VIDEO


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.