नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 में तेज गेंदबाज दीपक चहर और उनके चचेरे भाई स्पिन गेंदबाज राहुल चहर का जलवा रहा। आइपीएल का 12वां सीजन दीपक चहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला। वहीं, राहुल चहर ने मुंबई इंडियंस के लिए ये आइपीएल खेला। इन दोनों की गेंदबाजों ने अपनी छाप इस आइपीएल में छोड़ी। लेकिन, दीपक चहर ने बतौर भारतीय गेंदबाज आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
IPL के इतिहास में दीपक चहर ने आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं। दीपक चहर ने IPL 2019 के 17 मैचों में 190 गेंद यानी लगभग 32 ओवर मेडन फेंके हैं, जिन पर कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। दीपक चहर के बाद इस साल सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने के मामले में मुंबई इंडियंस के स्पेशल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे हैं। बुमराह ने इस सीजन में 169 गेंद डॉट फेंकी हैं। हालांकि, एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम है।
6 साल से अटूट है अभी डेल स्टेन का रिकॉर्ड
डेल स्टेन ने साल 2013 में आइपीएल एक सीजन में 211 गेंद डॉट फेंकी थीं। लेकिन, बतौर भारतीय गेंदबाज दीपक चहर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनके बाद अशीष नेहरा का नाम है, जिन्होंने 170 गेंद साल 2015 के आइपीएल सीजन में डॉट फेंकी थीं। दीपक चहर के सीएसके के लिए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आइपीएल 2019 का फाइनल मैच मिलाकर कुल 17 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए।
आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद
डेल स्टेन - 211 (2013)
दीपक चहर - 190 (2019)*
मिचेल जॉनसन - 188 (2013)
लसिथ मलिंगा - 183 (2011)
सुनील नरेन - 180 (2013)
आशीष नेहरा - 170 (2015)
जसप्रीत बुमराह - 169 (2019)
*किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा डॉट गेंद
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।