Move to Jagran APP

DC vs SRH Dream 11 Prediction: Rishabh Pant नहीं बतौर कप्तान यह खिलाड़ी पलटेगा आपकी किस्मत! इन ग्यारह प्लेयर्स पर जताना होगा भरोसा

जीत की हैट्रिक लगा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आरसीबी के खिलाफ जमकर धमाल मचाया था और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। दूसरी ओर दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को चारों खाने चित करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Published: Sat, 20 Apr 2024 06:00 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 06:00 AM (IST)
DC vs SRH Dream 11: हैदराबाद की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के साथ होगी। लगातार दो जीत दर्ज करके दिल्ली की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है। वहीं, एसआरएच भी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। हैदराबाद ने लास्ट गेम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से पटखनी दी थी।

loksabha election banner

टीम के बल्लेबाजों ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। दूसरी ओर, दिल्ली के गेंदबाजों ने दमखम दिखाते हुए गुजरात को आखिरी मुकाबले में महज 89 रन पर ढेर कर दिया था। आइए आपको बताते हैं इस मैच में कौन से ग्यारह खिलाड़ी ड्रीम-11 में करा सकते हैं आपकी मौज।

विकेटकीपर के लिए कौन होगा बेस्ट?

विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन और ऋषभ पंत दोनों को ही आप मिस नहीं कर सकते हैं। क्लासन का बल्ला इस सीजन जमकर बोल रहा है। पिछले मैच में भी एसआरएच के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 67 रन की तूफानी पारी खेली थी। दूसरी ओर, पंत भी आपको विस्फोटक बल्लेबाजी से अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होनी चाहिए टेस्ट सीरीज? इस सवाल के जवाब में रोहित ने बताई दिल की बात

इन बल्लेबाजों पर जताना होगा भरोसा

बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स आपकी टीम में होने ही चाहिए। हेड ने लास्ट गेम में बल्ले से धमाल मचाते हुए तूफानी शतक ठोका था। वहीं, स्टब्स ने भी इस सीजन अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है। अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाज हैं, जो पावरप्ले में रन बटोर कर आपको अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं।

दो ऑलराउंडर रहेंगे काफी

अक्षर पटेल और एडम मार्करम आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं। मार्करम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कमाल का रहा है। दूसरी ओर, अक्षर बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी आपको मौज करा सकते हैं।

ये गेंदबाज होंगे कारगर

गेंदबाजी में पैट कमिंस, कुलदीप यादव और खलील अहम सबसे बढ़िया चॉइस होंगे। खलील इस सीजन दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं। वहीं, कुलदीप अपनी घूमती गेंदों से बीच के ओवरों में विकेट निकालने में माहिर हैं।

DC vs SRH Dream 11 Team

विकेटकीपर - हेनरिक क्लासन, ऋषभ पंत (उपकप्तान)

बल्लेबाज - ट्रेविस हेड (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स

ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, एडम मार्करम

गेंदबाज - पैट कमिंस, कुलदीप यादव, खलील अहमद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.