Move to Jagran APP

DC vs GT Preview: दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने 'घर' में दिखाना होगा दम, अब मुकाबला गंवाया तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 40वां मैच बुधवार को अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए गुजरात के खिलाफ आगामी मुकाबला अहम रहेगा क्‍योंकि एक हार उसकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल कर देगी। अगर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को प्‍लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे जीत की लय बरकरार रखनी होगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Published: Wed, 24 Apr 2024 05:00 AM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2024 05:00 AM (IST)
दिल्‍ली के होमग्राउंड पर गिल ब्रिगेड का होगा टेस्‍ट

नितिन नागर, जागरण नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध पिछले मुकाबले में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को अपने घर पर गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। दिल्ली को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे गेंद और बल्ले से बेहतर खेल दिखाना होगा। यहां से एक और हार उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल कर देगी।

loksabha election banner

अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसके जीत की लय बनाए रखनी होगी। 2019 के बाद अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मैच खेल रहे कप्तान पंत के लिए घरेलू मैदान पर शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। हैदराबाद के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय और फिर गेंदबाजों को जिस तरह से उन्होंने इस्तेमाल किया, वह हैरानीभरा था। ललित यादव से दूसरा ओवर करवाना एक जोखिम भरा निर्णय रहा।

गेंदबाजी चिंता का विषय

इस सत्र में दिल्ली की गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। केवल गुजरात के विरुद्ध मैच को छोड़ दें तो बाकी मैचों में उसके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के विरुद्ध उन्होंने 200 से ज्यादा रन दिए। एनरिच नॉर्ट्जे पूरे टूर्नामेंट में लय में नहीं दिखे हैं। कई मौकों पर विरोधी बल्लेबाजों पर शुरुआती दबाव बनाने के बाद अंतिम ओवरों में दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने आसानी से रन खाए हैं।

कुलदीप यादव मौजूदा सत्र में 7.60 की इकोनॉमी रेट से पांच मैच में 10 विकेट चटकाकर दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ वह भी काफी महंगे साबित हुए। दिल्ली को अगर जीत की लय पर लौटना है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा।

दूर करनी होगी बल्लेबाजी की कमियां

एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में दिल्ली ने अभी तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। जैक फ्रेजर मैक्गर्क लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पा रहा है। ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने टुकड़ों में प्रदर्शन किया है। गुजरात के विरुद्ध मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में जीत के लिए बल्लेबाजों का निरंतर प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

गुजरात की स्थिति भी अच्छी नहीं

हार्दिक पांड्या की जगह इस सत्र में टीम की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के नेतृत्व में टाइटंस के प्रदर्शन में भी निरंतरता की कमी दिखी है, लेकिन पंजाब किंग्‍स के खिलाफ पिछले मैच में तीन विकेट की जीत की बदौलत यह पूर्व चैंपियन टीम आठ मैच में चार जीत और इतनी ही हार से आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है।

टाइटंस की नजरें भी जीत की लय को बरकार रखते हुए प्लेऑफ का दावा मजबूत करने पर टिकी होंगी। टीम को बल्लेबाजी में गिल के अलावा साई सुदर्शन, डेविड मिलर और अजमतुल्लाह उमरजई से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जबकि राहुल तेवतिया को फिनिशर की भूमिका निभानी होगी। गेंदबाजी विभाग में दारोमदार अनुभवी मोहित शर्मा, नूर अहमद और राशिद खान पर होगा।

टीमें

दिल्ली कैपिटल्स - ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिक डार, विक्की ओस्तवाल, एनरिच नॉर्ट्जे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, ललित यादव और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क।

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वॉरियर, शरत बीआर और मानव सुतार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.