Move to Jagran APP

इस लीग में टीम 'इंडिया महाराजा' के लिए एक साथ खेलेंगे सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह

20 जनवरी से ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा टीम की तरफ से कई पूर्व भारतीय दिग्गज खेलते नजर आने वाले हैं जिसमें सहवाग युवराज हरभजन सिंह इरफान पठान यूसुफ पठान बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 09:29 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jan 2022 07:10 AM (IST)
इस लीग में टीम 'इंडिया महाराजा' के लिए एक साथ खेलेंगे सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग, युवराज सिंह व हरभजन सिंह (एपी फोटो)

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर्स वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 20 जनवरी से ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में इंडिया महाराजा टीम की तरफ से खेलेंगे। एलएलसी संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीमें भाग लेंगी। दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं। पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त हैं और इस लीग का ये पहला सीजन है। 

loksabha election banner

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हरभजन सिंह के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम को अलविदा कह चुके हैं। वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के इतने बड़े स्टार्स को एक साथ खेलने देखने के लिए क्रिकेट फैंस भी इस लीग का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। 

एशिया लायन्स नाम की एशियाई टीम में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मुहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मुहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी एशियाई टीम का हिस्सा होंगे, जबकि तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की जानी बाकी है। इस लीग में तीनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों से सजी इन टीमों के बीच के मुकाबले रोमांच से भरपूर होंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.