Move to Jagran APP

फैंस की हो गई मौजा ही मौजा! T20 World Cup 2024 से पहले आई दिल खुश कर देने वाली खबर, इस ऐप पर फ्री में उठा सकेंगे हर मैच का लुत्फ

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस मेगा इवेंट के लिए हर टीम का एलान हो चुका है केवल पाकिस्तान की टीम ने अभी तक अपनी स्क्वॉड का एलान नहीं किया है। इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इस बीच ओटटी प्लेटफॉर्म पर मैच देखने वाले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Wed, 08 May 2024 09:29 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 09:29 PM (IST)
T20 World Cup 2024 के हर एक मैच इस ऐप पर फ्री में देख सकेंगे भारतीय फैंस

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस मेगा इवेंट के लिए हर टीम का एलान हो चुका है, केवल पाकिस्तान की टीम ने अभी तक अपनी स्क्वॉड का एलान नहीं किया है। इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इस बीच ओटटी प्लेटफॉर्म पर मैच देखने वाले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। 

loksabha election banner

आईसीसी विश्व कप के भारत में प्रसारण अधिकार डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं और यहां मोबाइल यूजर्स को बड़ी सौगात देने का एलान किया। भारतीय फैंस विदेश में होने वाले टी20 विश्व कप के हर मुकाबले डिज्नी प्लस हॉस्टार ऐप पर फ्री में देख सकते हैं।

T20 World Cup 2024 के हर एक मैच इस ऐप पर फ्री में देख सकेंगे भारतीय फैंस

पिछले साल एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के जरिए ही फैंस ने मुफ्त में मैच देखा था। उस दौरान व्यूवरशिप का तगड़ा रिकॉर्ड भी बना था। अब इस टी20 विश्व कप के हर मैच का लुत्फ फैंस अपने फोन पर डिज्नी प्लस ऐप पर फ्री में देख सकेंगे। बता दें कि इस टी20 विश्व कप में  20 टीमें हिस्सा ले रही है। ये टूर्नामेंट अमेरिका में तीन जगह, जबकि कैरेबियाई द्वीपों के 6 देशों में आयोजित होगा।

भारत की15 सदस्यीय टीम का बीसीसीआई ने एलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी रोहित शर्मा और उपकप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। इस वक्त भारतीय प्लेयर्स आईपीएल खेलने में बिजी हैं, लेकिन आईपीएल 2024 के खत्म होते ही वह इस मेगा इवेंट में खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: Sanvir Singh ने ‘स्पाइडर मैन’ की तरह लपका मार्कस स्टोइनिस का अद्भुत कैच; अंपायर के फैसले ने बैटर को किया नाखुश

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के भारत में हेड सजित शिवनंदन ने कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को मोबाइल पर फ्री दिखाने की पेशकश से हम क्रिकेट के खेल को और सुगम बनाएं। देश के ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को ये मौका दिया जा रहा है कि उन तक मैच फ्री में पहुंचे।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा में 2 जून से खेला जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.