Move to Jagran APP

T20 Mumbai 2019: पृथ्वी शॉ की दमदार कप्तानी, North Mumbai Panthers ने जीता खिताब

T20 Mumbai 2019 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 मई से शुरू हुआ T20 Mumbai 2019 का रविवार 26 मई की रात समापन हो गया।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 27 May 2019 08:29 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2019 08:29 AM (IST)
T20 Mumbai 2019: पृथ्वी शॉ की दमदार कप्तानी, North Mumbai Panthers ने जीता खिताब
T20 Mumbai 2019: पृथ्वी शॉ की दमदार कप्तानी, North Mumbai Panthers ने जीता खिताब

नई दिल्ली, जेएनएन। T20 Mumbai 2019: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 मई से शुरू हुआ T20 Mumbai 2019 का रविवार 26 मई की रात समापन हो गया। इस टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में T20 Mumbai लीग को नया चैंपियन मिला। साल 2018 में टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ ने T20 Mumbai 2019 में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ना सिर्फ फाइनल में पहुंचाया बल्कि महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है।

loksabha election banner

T20 Mumbai 2019 के फाइनल में North Mumbai Panthers ने SoBo SuperSonics को 12 रन से मात देकर अपना पहला टी20 मुंबई लीग का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले साल 2018 में इस लीग का शुरुआती सीजन Triumph Knights Bombay North East के नाम रहा था। लेकिन, इस बार बाजी पृथ्वी शॉ की टीम नोर्थ मुंबई पैंथर्स ने मारी। पृथ्वी शॉ ने पहले बल्ले से और फिर दिमाग से मैच अपनी ओर पलट लिया।  बता दें कि इस लीग के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर हैं।

इस हाई वोल्टेज मुकाबले में North Mumbai Panthers के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नोर्थ मुंबई पैंथर्स की शुरुआत खराब रही, लेकिन एक छोर पर कप्तान पृथ्वी शॉ डटे रहे। पृथ्वी शॉ ने इस मुकाबले में 55 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 61 रन बनाए। इनके अलावा शशिकांत कदम ने 37 और स्वप्निल साल्वी ने 18 रन की पारी खेली, जिसके दम पर पृथ्वी शॉ की टीम ने सोबो सुपरसोनिक्स के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।

करीब 30 हजार के करीब दर्शक इस मैच को देखने के लिए वानखेडे में पहुंच चुके थे। ऐसे में सोबो सुपरसोनिक्स के खिलाड़ी दबाव में नज़र आए। जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सोबो सुपरसोनिक्स की शुरुआत खराब रही। इस बीच कप्तान जय गोकुल बिष्ट ने पारी को संभालना चाहा लेकिन वो 21 रन बनाकर आउट हो गए। सोबो सुपरसोनिक्स की ओर से पराग खानपुरकर ने 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन, वो टीम को जीत नहीं दिला सके। देखते ही देखते 19.4 ओवर में सोबो सुपरसोनिक्स 131 रन पर ढेर हो गई और T20 Mumbai League 2019 को नया चैंपियन नोर्थ मुंबई पैंथर्स के रूप में मिला।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.