नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली की कप्तान वाली भारत की नंबर एक टेस्ट टीम को इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने कई मौकों पर इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। बेशक भारतीय टीम को ये टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी लेकिन कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए जानते हैं किन-किन भारतीय खिलाड़ियों ने कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बनाए साथ ही किन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बराबरी की या फिर उसे तोड़ा।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में शतक जड़ने वाले तीन या अधिक भारतीय बल्लेबाज
वर्ष, शतक, शतकवीर
2002, 5, (राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, अजित अगरकर)
1990, 4, (मुहम्मद अजहरुद्दीन, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव)
2018, 4, (विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिषभ पंत)
1979, 3, (सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर)
विदेश में टेस्ट की चौथी पारी में शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर
ओपनर, बनाम, स्थान, साल
सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1971
सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976
सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1977
सुनील गावस्कर, इंग्लैंड, ओवल, 1979
शिखर धवन, न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2014
केएल राहुल, इंग्लैंड, ओवल, 2018
पहले पांच शतक अलग-अलग देशों में लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
बल्लेबाज, बनाम
अजिंक्य रहाणे (न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्टेलिया, श्रीलंका, भारत)
केएल राहुल (ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, भारत, इंग्लैंड)
पदार्पण टेस्ट में 50 या अधिक और शून्य बनाने वाले भारतीय
बल्लेबाज, बनाम, साल
गुंडप्पा विश्वनाथ, ऑस्ट्रेलिया, कानपुर, 1969
देवांग गांधी, न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999
हनुमा विहारी, इंग्लैंड, ओवल, 2018
2015 के बाद से टेस्ट में भारतीय ओपनरों के एशिया से बाहर शतक
केएल राहुल, 16 पारियों में तीन शतक (एससीजी, किंग्सटन, ओवल)
अन्य दूसरे ओपनर-28 पारियों में एक भी शतक नहीं (मात्र दो अर्धशतक)
भारतीय ओपनरों के चौथी पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
स्कोर, बल्लेबाज, स्टेडियम, वर्ष
221, सुनील गावस्कर, ओवल, 1979
142*, केएल राहुल, ओवल, 2018
117*, सुनील गावस्कर, ब्रिजटाउन, 1971
115, शिखर धवन, ऑकलैंड, 2014
113, सुनील गावस्कर, ब्रिसबेन, 1977
चौथी पारी में भारत की दो शतकीय साझेदारियां
बनाम, स्थान, साल
वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976
इंग्लेंड, ओवल, 1979
वेस्टइंडीज, बासेटेरे, 2006
इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
इंग्लैंड, द ओवल, 2018
इस दशक में चौथी पारी में भारत की 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी
साझेदार, बनाम, स्थान, साल
विराट कोहली-मुरली विजय, ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
केएल राहुल-रिषभ पंत, इंग्लैंड, ओवल, 2018
छठे विकेट के लिए चौथी पारी में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी
साझेदारी, खिलाड़ी, स्टेडियम, वर्ष
171*, केएल राहुल-रिषभ पंत, इंग्लैंड, ओवल, 2018
136, सचिन तेंदुलकर-नयन मोंगिया, पाकिस्तान, चेन्नई, 1999
119, एमएल जयसिम्हा-चंदू बोर्डे, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1968
दो शतक चौथी पारी में लगाने वाले जोड़ीदार
जोड़ीदार, बनाम, स्थान, साल
अब्बास अली बेग व पॉली उमरीगर, इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1959
सुनील गावस्कर व गुंडप्पा विश्वनाथ, वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली, न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 1999
केएल राहुल और रिषभ पंत, इंग्लैंड, ओवल, 2018
करियर का पहला टेस्ट शतक छक्के से पूरे करने वाले भारतीय
कपिल देव
इरफान पठान
हरभजन सिंह
रिषभ पंत
सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर
उम्र, विकेटकीपर, बनाम, स्थान, वर्ष
20 साल 148 दिन, अजय रात्रा, वेस्टइंडीज, सेंट जोंस, 2002
20 साल 338 दिन, रिषभ पंत, इंग्लैंड, ओवल 2018
21 साल 183 दिन, विजय मांजरेकर, वेस्टइंडीज, किंग्सटन, 1953