Move to Jagran APP

रोहित शर्मा ने तोड़ डाला विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी

India vs Bangladesh T20 Match Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उतरते ही रोहित शर्मा ने इतिहास पर इतिहास रचना शुरू कर दिया।

By Vikash GaurEdited By: Published: Sun, 03 Nov 2019 07:02 PM (IST)Updated: Sun, 03 Nov 2019 07:10 PM (IST)
रोहित शर्मा ने तोड़ डाला विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने तोड़ डाला विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Bangladesh T20 Match Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले टी20 मैच में उतरते ही रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया। इसके बाद जब रोहित बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो कुछ ही गेंद खेलने के बाद उन्होंने एक और इतिहास रच दिया। 

loksabha election banner

दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा ने विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2450 रन बनाए हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2452 रन बना लिए हैं। रोहित इस मैच में 9 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों में लंबे समय से है रनों की रेस

32 वर्षीय रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 8वां रन बनाते ही विराट कोहली के रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। बता दें कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में ये रेस काफी लंबे समय से बनी हुई है। हर दूसरे-तीसरे मैच में कोई न कोई खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे-पीछे होता रहता है। विराट फिलहाल आराम कर रहे हैं। 

चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। अभी तक कोई खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक भी नहीं जड़ सका है। इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले वे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में विराट कोहली उनसे आगे हैं। विराट कोहली ने 22 बार पचास से ज्यादा रन की पारी खेली है। वहीं, रोहित ये कमाल 21 बार कर पाए हैं। 

ये भी पढ़ेंः 1000वें T20 मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, MS Dhoni को छोड़ दिया पीछे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.