Move to Jagran APP

Rishabh Pant: पंत की पारी के मुरीद हुए सचिन सहित तमाम क्रिकेट दिग्गज, बताया बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज

Rishabh Pant बर्मिंघम टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाकर भारतीय टीम की वापसी करा दी है। एक वक्त भारत का स्कोर 5 विकेट पर 98 रन था लेकिन पंत और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रन जोडे़।

By Sameer ThakurEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 09:00 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 09:00 AM (IST)
Rishabh Pant: पंत की पारी के मुरीद हुए सचिन सहित तमाम क्रिकेट दिग्गज, बताया बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज
IND vs ENG: रिषभ पंत, विकेटकीपर बल्लेबाज (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बर्मिंघम टेस्ट का पहला दिन इंग्लैंड गेंदबाजों के नाम होता यदि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और आलराउंडर रवींद्र जडेजा संकटमोचक के रूप में सामने नहीं आते है। भारत की आधी टीम केवल 98 रन पर पवेलियन वापस जा चुकी थी लेकिन पंत और जडेजा के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। दोनों ने मिलकर न केवल स्टोक्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया बल्कि पहला दिन पूरी तरह के भारत के नाम कर दिया।

loksabha election banner

दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 320 तक पहुंचा दिया। हालांकि 146 रन के स्कोर पर रूट ने पंत को अपनी गेंद पर आउट कर वह ब्रैकथ्रू दिला दिया जिसे एंडरसन, पाट्स और स्टुअर्ट ब्राड जैसे गेंदबाज नहीं दिला पाए।

बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन पंत शो

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए बतौर विकेटकीपर सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने 89 गेंदों पर अपना 5वां टेस्ट शतक लगाया। उनकी यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि यह विपरित परिस्थितियों में आई। यही वजह है कि सचिन से लेकर तमाम क्रिकेट दिग्गज पंत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

सचिन ने शाबासी देते हुए पंत और जडेजा की पारी की तारीफ की और इसे एक महत्वपूर्ण पारी बताया।

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने भी पंत की इनिंग्स को बेहतरीन पारी करार दिया।

जाने-माने कामेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि ग्रेट शब्द ऐसे ही पारी के लिए बनाया गया है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया कि कोई फायर ब्रिगेड को बुलाए।

पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल सबसे बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं पंत।

भारतीय स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने लिखा कि जब भी आप दिक्कत में हो स्पाइडरमैन को काल करें। उन्होंने पंत को स्पाइडरमैन की संज्ञा दी है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी पंत की पारी की तारीफ की है।

केदार जाधव ने लिखा कि पंत के कारण भारतीयों के लिए टेस्ट क्रिकेटर एंटरटेनिंग है।

हरभजन सिंह ने पंत की तारीफ करते हुए लिखा कि जब भी टीम को जरुरत पड़ती है पंत हाजिर हो जाते हैं।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 83 रन जबकि मोहम्मद शमी बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। दूसरे दिन टीम की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ा जाए और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.