Move to Jagran APP

कोहली-रोहित नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी के दीवाने हैं Pat Cummins, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भी कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है। कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं। कमिंस का प्रदर्शन बतौर कप्तान इस सीजन कमाल का रहा है। कंगारू कैप्टन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भी अपनी बात रखी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब को अपने नाम किया था।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Published: Wed, 08 May 2024 08:31 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 08:31 PM (IST)
पैट कमिंस ने बताया अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। कंगारू टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके कमिंस की कप्तानी की हर तरफ जमकर तारीफ होती रहती है। आईपीएल 2024 में कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की भी कमान संभाल रहे हैं और उनकी अगुआई में टीम का प्रदर्शन अब तक जोरदार रहा है। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बॉलर ने अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है।

loksabha election banner

कमिंस का फेवरेट क्रिकेटर कौन?

पैट कमिंस ने एक खेल प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं। ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन ने कहा, "मैं एक तेज गेंदबाज के तौर पर सोचता हूं, मुझे जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखना काफी पसंद है।" आईपीएल 2024 में भी बुमराह का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है। बूम-बूम बुमराह के सिर पर पर्पल कैप सज रही है और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट निकाल चुके हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर बोले कमिंस

पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर बातचीत करते हुए कहा, "जाहिर तौर पर हमें एक विश्वास था। हमको मैच 50-50 लग रहा था, लेकिन वह जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने कमाल का टूर्नामेंट खेला था, पर हम उनको पहले भी कई बार हरा चुके थे। टीम इंडिया ने हमको राउंड वन में हराया था, लेकिन हमने सोचा था कि अगर हमारा दिन रहा और हम बहुत अच्छा खेले, तो हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यह काम करके दिखा सकते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया बना था वर्ल्ड चैंपियन

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। कंगारू टीम ने 241 रन के लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट खोकर 43 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रन की लाजवाब पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने कहर बरपाया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.