Move to Jagran APP

दिग्गज खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और उनकी बेटी की विमान हादसे में मौत, क्रिकेटरों ने जताया दुख

Kobe Bryant died अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना मारिया ओनोर ब्रायंट की एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 09:41 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 11:17 AM (IST)
दिग्गज खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और उनकी बेटी की विमान हादसे में मौत, क्रिकेटरों ने जताया दुख
दिग्गज खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और उनकी बेटी की विमान हादसे में मौत, क्रिकेटरों ने जताया दुख

नई दिल्ली, जेएनएन। Kobe Bryant died: अमेरिका के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना मारिया ओनोर ब्रायंट समेत 9 लोगों की एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। कैलिफोर्निया में ये भयानक विमान हादसा हुआ है, जिससे भारतीय खिलाड़ी भी आहत हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी कोबे ब्रायंट की मौत पर दुख जताया है।

loksabha election banner

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं और वहीं से उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए कोबे ब्रायंट की मौत पर दुख व्यक्त किया है और बताया है कि यह बहुत ही खराब हुआ है। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "आज इस खबर को सुनकर बहुत ही बुरा लगा। बचपन की बहुत सारीं यादें इन्हें देखते हुए गुजरी हैं। ये जादूगर जो कोर्ट में करता था उसे देखकर बहुत अच्छा लगता है। मैं खुद मंत्रमुग्ध हो जाता था। जीवन कितना अप्रत्याशित और चंचल है। उनकी बेटी जियाना का निधन भी इस दुर्घटना में हो गया है। मैं दिल पूरी तरह से टूट गया है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, परिवार को मजबूती और संवेदना दे।"

 

View this post on Instagram

Absolutely devastated to hear this news today. So many childhood memories of waking up early and watching this magician doing things on the court that I would be mesmerized by. Life is so unpredictable and fickle. His daughter Gianna passed away too in the crash. Iam absolutely Heartbroken. Rest in peace. Strength and condolences to the family 🙏

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

उधर, रोहित शर्मा भी कोबे ब्रायंट के निधन की खबर को सुनकर दुखी हैं। हिटमैन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कोबे और उनकी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "आज का दिन खेल जगत के लिए दुख भरा है। बास्केटबॉल का एक महान खिलाड़ी जो जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह गया। कोबे ब्रायंट भगवान आपकी और आपकी बेटी जियाना समेत सभी लोगों की आत्मा को शांति दे।" 

 

View this post on Instagram

Sad day for the sporting world today. One of the greats of the game gone to too soon. Rest in peace Kobe Bryant and his little daughter Gianna and the other victims

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

सीएनएन के मुताबिक, 5 नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) चैंपियनशिप जीतने वाले कोबे ब्रायंट के साथ यह हादसा उस उस समय हुआ जब कैलाबैसस शहर में कोहरा छाया हुआ था। यहां से जैसे ही हेलिकॉप्टर गुजरा तो उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी, उनकी बेटी और अन्य 7 लोगों की मौत हो गई। 41 वर्षीय कोबे ब्रायंट और उनकी बेटी जियाना को रविवार दोपहर को थाउजेंड ओक्स में माम्बा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित एक बास्केटबॉल मैच में शामिल होना था, लेकिन एक पहाड़ी पर उनका विमान क्रैश हो गया।  

यह भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर क्रैश में मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और बेटी समेत 9 लोगों की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.