Move to Jagran APP

IPL 2021 DC vs PBKS Match Preview: दिल्ली कैपिटल्स को अपने स्पिन के जाल में फंसाना चाहेगी पंजाब की टीम

IPL 2021 PBKS vs DC Match Preview पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच जीत लिया है जबकि दिल्ली कैपिटल्स शानदार फॉर्म में है। ऐसे में पंजाब की टीम स्पिन के जाल में दिल्ली को बांधने का प्रयास करेगी.

By Vikash GaurEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 09:50 PM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 09:13 AM (IST)
IPL 2021 DC vs PBKS Match Preview: दिल्ली कैपिटल्स को अपने स्पिन के जाल में फंसाना चाहेगी पंजाब की टीम
IPL 2021 PBKS vs DC Match Preview

अहमदाबाद, पीटीआइ। IPL 2021 PBKS vs DC Match Preview: पंजाब किंग्स के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार और रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी रविवार को आइपीएल के मैच में लय कायम रखकर प्लेऑफ में प्रवेश का टीम का दावा पुख्ता करने उतरेंगे।

loksabha election banner

बरार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पिछले मैच में 19 रन देकर तीन और बिश्नोई ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। अब उनका सामना दिल्ली से है, जिसका स्पिनरों के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में भी हैं। धवन अब तक 311 और शॉ 269 रन बना चुके हैं, जिसमें 71 चौके और 15 छक्के शामिल हैं। स्टीव स्मिथ और रिषभ पंत भी मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। गुगली के महारथी बिश्नोई का लक्ष्य पंत को परेशान करने का होगा, जो स्पिनरों को डीप मिडविकेट में खेलने के आदी हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंद पर पकड़ मजबूत रहती है और पारी आगे बढ़ने पर बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में पंजाब के फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल टॉस जीतने पर बल्लेबाजी चुन सकते हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 57 गेंद में नाबाद 91 रन बनाए थे।

दिल्ली की टीम में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। ऐसे में ललित यादव को बाहर रहना होगा, हालांकि केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल अपने हरफनमौला हुनर से टीम को संतुलन देते हैं।

यह मुकाबला शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का होगा, जिसमें राहुल की तकनीक के सामने शॉ की आक्रामकता होगी, जबकि क्रिस गेल अपनी शैली में पंत पर भारी पड़ने की कोशिश में होंगे।

दिल्ली को तेज गेंदबाजी विभाग में बढ़त हासिल है। उसके पास आवेश खान, कैगिसो रबादा और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज हैं। आवेश अभी तक 13 विकेट ले चुके हैं, जबकि रबादा ने भी लय हासिल कर ली है।

पंजाब के लिए भी समस्या निरंतरता की रही है। कप्तान राहुल (331 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। गेंदबाजी में मुहम्मद शमी ने आठ विकेट लिए, जबकि झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ महंगे साबित हुए।

टीमें :

दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, शम्स मुलानी, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबादा, एनरिक नोत्र्जे, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी।

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मुहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसिस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.