Move to Jagran APP

अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी : इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को पहले ही मैच में 110 रन से हराया

इंडिया ब्लू ने अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया रेड को 110 रन से शिकस्त दी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 06:56 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 06:56 PM (IST)
अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी : इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को पहले ही मैच में 110 रन से हराया
अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी : इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को पहले ही मैच में 110 रन से हराया

लखनऊ। इंडिया ब्लू ने प्रदोष रंजन पॉल (126) व स्वास्तिक सामेल (80) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद त्रिलोक नाग व अर्जुन की घातक गेंदबाजी की बदौलत अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया रेड को 110 रन से शिकस्त दी। अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में इंडिया रेड के कप्तान वेदांत मूरकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हालांकि, 32 रन के स्कोर पर जब ब्लू ने कामरान इकबाल (17) के रूप में पहला विकेट गंवाया तो मूरकर का निर्णय सही साबित होता दिखा।

loksabha election banner

इसके बाद स्वास्तिक और प्रदोष ने शानदार बल्लेबाजी कर स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। स्वास्तिक ने 88 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। प्रदोष ने 131 गेंदों पर 17 चौके जड़े। इसके चलते ब्लू की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 280 रन बनाए। रेड की तरफ से सुशांत मिश्र ने तीन व एएम सिंह ने दो विकेट झटके। जवाब में इंडिया रेड की पूरी टीम 38 ओवर में 170 रन बनाकर ढेर हो गई। ओपनर यशस्वी जायसवाल (12) और अर्जुन आजाद (17)]भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। कप्तान वेदांत मूरकर (12) ने भी निराश किया। नयन चव्हाण ने 60 गेंदों पर 41 और एसवी जोशी ने 49 गेंदों पर 34 रन बनाए। अभिषेक सेल्वा तो खाता भी नहीं खोल सके। त्रिलोक व अर्जुन ने तीन-तीन विकेट लिए। 

रिषभ ने दिलाई इंडिया ग्रीन को जीत

स्टेडियम के बी ग्राउंड में इंडिया ग्रीन ने रिषभ चौहान के ऑलराउंड प्रदर्शन (50 रन, दो विकेट) की बदौलत इंडिया येलो को 26 रनों से शिकस्त दी। इंडिया येलो के कप्तान शुभांग हेगड़े ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इंडिया ग्रीन ने महज 28 रनों के भीतर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। खराब शुरुआत के बाद पूरी ग्रीन टीम 49.3 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई। एसए आहूजा 48 रन बनाकर आउट हुए।

मध्य क्रम में रिषभ ने 65 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से शानदार 50 रनों की पारी खेली। येलो के लिए जयमीत पटेल और प्रभात मौर्या ने चार-चार विकेट चटकाए। जवाब में इंडिया येलो की टीम 46.4 ओवर में 173 रन पर आउट हो गई। तिलक वर्मा (38) और प्रियांश आर्या (44) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। आरए चौधरी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.