Move to Jagran APP

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या समेत कई सितारों को मिला मौका

जनवरी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी जहां पहले कुछ अभ्यास मैच दोनों टीमों के बीच होने हैं। इसके अलावा इंडिया ए टीम भी वहां कुछ मैचों में हिस्सा लेगी।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 08:45 PM (IST)Updated: Mon, 23 Dec 2019 08:45 PM (IST)
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या समेत कई सितारों को मिला मौका
न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या समेत कई सितारों को मिला मौका

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs New Zealand: जनवरी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर भारतीय टीम वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी दौरे पर पहले कुछ अभ्यास मैच दोनों टीमों के बीच खेले जाने हैं। इसके अलावा इंडिया ए टीम को भी वहां कुछ मैचों में हिस्सा लेना है। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडिया ए टीम का ऐलान वनडे और फॉर डे मैचों की सीरीज के लिए कर दिया है।

loksabha election banner

वनडे मैचों के लिए इंडिया ए टीम में हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। अगर ये खिलाड़ी इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड में अच्छा करते हैं तो इन्हें सीनियर टीम में शामिल किया जा सकता है। दो टूर मैच और वनडे गेम्स के लिए इंडिया ए टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं, चार दिवसीय मैचों के लिए टीम का कप्तान हनुमा विहारी को बनाया गया है।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भी हनुमा विहारी कप्तान हैं, जिसमें उनके अंडर आर अश्विन, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी खेलने वाले हैं। इस टीम में विकेटकीपर केएस भरत को भी मौका मिला है। हालांकि, रिद्धिमान साहा भी टीम में मौजूद हैं। 

India A squad for two tour matches and three one-day games:

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान),सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, संदीप वारियर,इशान पोरेल, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

India A squad for 1st four-day game:

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, शहबाज नदीम, राहुल चाहर, संदीप वारियर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज,इशान पोरेल, इशान किशन

India A squad for 2nd four-day game:

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, आर अश्विन, शहबाज नदीम, संदीप वारियर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज,इशान पोरेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.