Move to Jagran APP

ICC WC 2019: ये 15 खिलाड़ी हैं भारतीय टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार!

बीसीसीआई भी 15 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान कर देगी।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Mon, 08 Apr 2019 02:02 PM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2019 02:02 PM (IST)
ICC WC 2019: ये 15 खिलाड़ी हैं भारतीय टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार!
ICC WC 2019: ये 15 खिलाड़ी हैं भारतीय टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार!

नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल 30 मई से आइसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड में होने वाला है। कई क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्य टीम घोषित कर दी है। बीसीसीआई भी 15 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान कर देगी।

loksabha election banner

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड, 16 जून को पाकिस्तान, 22 जून को अफगानिस्तान, 27 जून को वेस्ट इंडीज, 30 जून को इंग्लैंड, 2 जुलाई को बांग्लादेश और 6 जुलाई को श्रीलंका से भारत का सामना होगा। राउंड रॉबिन के बाद 9 और 11 जुलाई को सेमीफाइनल और 14 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय टीम के लिए किन 15 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो सकता है। भारतीय सिलेक्टर्स आइपीएल और हाल ही में हुई सीरीज में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस देखकर भी यह फैसला कर सकते हैं। अच्छे फॉर्म में केएल राहुल और दिनेश कार्तिक भी टीम में आने के प्रबल दावेदार हैं और ऋषभ पंत एवं अम्बाती रायडू की जगह इन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है।

विराट कोहली (कप्तान) - कोहली के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 227 मैचों में 10843 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा (उप-कप्तान) - वहीं, रोहित शर्मा ने अभी तक 206 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 8010 रन उनके नाम हैं। इसमें 22 शतक और 41 अर्धशतक भी हैं।

शिखर धवन - शिखर धवन ने अभी तक अपने करियर में 128 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से कुल 5355 रन बनाए हैं। 

महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर) - धौनी के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 341 मैचों में 10500 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 71 अर्धशतक शामिल हैं।

अंबाती रायुडू - वहीं, रायुडू ने अभी तक 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 1694 रन उनके नाम हैं। इसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक भी हैं।

रिषभ पंत - पंत ने अभी तक अपने वनडे करियर में 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 93 रन बनाए हैं। 

केदार जाधव - जाधव के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 59 मैचों में 1174 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक, 5 अर्धशतक और 27 विकेट भी शामिल हैं।

हार्दिक पंड्या - वहीं, पंड्या ने अभी तक 45 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 731 रन उनके नाम हैं। इसमें 4 अर्धशतक और 44 विकेट भी हैं।

विजय शंकर - शंकर ने अभी तक अपने करियर में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165 रन बनाए और दो विकेट भी लिए।

रविंद्र जडेजा - जडेजा के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 151 मैचों में 2035 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक, 174 विकेट, पारी में 5 विकेट (एक बार) शामिल हैं।

भुवनेश्वर कुमार - वहीं, भुवी ने अभी तक 105 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 523 रन उनके नाम हैं। इसमें एक अर्धशतक, 118 विकेट और पारी में एक बार 5 विकेट भी लिए।

कुलदीप यादव - कुलदीप ने अभी तक अपने करियर में 44 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 87 विकेट झटके और एक बार एक पारी में 5 विकेट भी लिए।

युजवेंद्र चहल - चहल के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 41 मैच में कुल 72 विकेट झटके हैं। पारी में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

मोहम्मद शमी - वहीं, शमी ने अभी तक 63 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 113 विकेट उनके नाम हैं। खास बात है कि शमी ने 6 बार एक पारी में 4 विकेट लेने के कारनामा भी किया है। 

जसप्रीत बुमराह - बुमराह ने अभी तक अपने करियर में 49 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 85 विकेट चटकाए और एक पारी में 5 विकेट लिए (एक बार)। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.